पीएम मोदी संसद के बजट सत्र की कार्यवाही का आज सातवां दिन है ,बजट सत्र के सातवें दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभीभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिए ,प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में अभिभाषण के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
संसद के बजट सत्र के सातवें दिन प्रधानमंत्री लोकसभा में राष्ट्रपति के अभीभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बुधवार को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा ,पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को संकल्प से सिद्धि तक का यात्रा बताया और ख़ुशी जताई की किसी ने भी आपत्ति नहीं जताया ,मगलवार (7फरवरी )को राहुल गांधी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री से कई सवाल किये थे।
पीएम मोदी – राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान कुछ लोग कन्नी काट गए –
प्रधानमंत्री ने कहा की राष्ट्रपति के भाषण के दौरान कुछ लोग कन्नी काट गए थे ,एक बड़े नेता ने तो उनका अपमान भी कर चुके है ,पीएम मोदी ने राहुल गांधी का बिना नाम लिए उनपर तंज कसा की ”कुछ लोग कल बड़े उछाल रहे थे, उन्होंने खा की कल कुछ बोल रहे थे तो पूरा इकोसिस्टम उछाल रहा था ,कल नींद भी अच्छी आई होगी और आज शायद आज वो उठ भी नहीं पाए होंगे ”.
आज देश आत्मविश्वास से भरा है -पीएम मोदी
एक जमाना था जब देश टेक्नॉलाजी के लिए तरसता था लेकिन आज डिजिटल इंडिया की वह वही हो रही है ,उन्होंने कहा की वैश्विक महामारी ,युद्ध की स्थिति का भी जिक्र किया और कहा की आज देश स्थिर हो गया है पिछले दो से तीन दशक अस्थिरता के रहे है। फैसले लेने वाली सरकार है ,उन्होंने कहा की आज देश आत्मविश्वास से भरा हुआ है।
पीएम मोदी बोले -जिसकी जैसी सोच होगी ,उसे वैसा ही नजर आएगा –
भारत दुनिया भर में अपना डंका बजा रहा है ,आज देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है ,कुछ लोगो से ये स्वीकार नहीं किया जा रहा भारत मैनुफैक्चरिंग का हब बन गया है उन्होंने कहा रिन्यूएबल एनर्जी में चौथे नम्बर पर मोबाईल मैनयुक्चरिंग में दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है ,
स्टार्ट अप्स के तेजी से बढ़ने का भी जिक्र किया उन्होंने कहा की देश 109 युनिकॉन बन चुके है देश के तरफ लोग आशा के नजरो से देख रहे है उन्होंने काका हथरसी को कोट करते हुए कहा कि जिसकी जैसी सोच रहेगी ,उसको वैसा ही नजर आएगा, आज राष्ट्रहित में फैसे लेने वाली सरकर है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की 2014 से पहले महंगाई डबल डिजिट में रही अर्थव्वस्था खस्ता हो गई थी.
पीएम – कांग्रेस सरकार में हुए घोटालों के कारण दुनियाभर में देश की बदनामी –
प्रधान मंत्री मोदी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला ”जब न्यूक्लियर डील पर बात हो रही थी तो तब वे नोट फॉर वोट में उलझे थे ”. पीएम मोदी ने 2G और कोल स्कैम का भी जिक्र किया कहगे की घोटालो के कारण दुनिया भर में देश की बदनामी हुई है, देश का 2004 से लेकर 2014 के दशक में देश का बहुत नुकसान हुआ। 2030 का दशक भारत का है।
पूरा देश गौरव गान कर रहा है – प्रधानमंत्री मोदी
पीएम ने विपक्ष को जबाब देते हुए कहा की जनता की आशीर्वाद के सुरक्षा कवच को झूठ के शस्त्र से आप नहीं काट सकते ,इनकी गलियों से 140 करोड़ देशवासियो से गुजरना होगा ,उन्होंने कहा की तुम परिवार के लिए जीते हो मैं 140 देशवासियों के लिया जीता हूँ। कुछ लोग परिवार को तबाह करने पर लगे है।
आदिवाशियों को जिस हाल में छोड़ा गया था ,2014 के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ सबसे अधिक इन्ही परिवारों को मिला है ,पहली बार उनके घरों में बिजली पहुंची है ,नल से जल मिल रहा है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा की जी बसतोय आपको चुनाव के समय याद आती है आज सड़क ,बिजली ,पानी के साथ साथ कनेक्टिविटी भी पहुंच रही है। पूरा देश आज गौरव गान कर रहा है।
रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट का कायाकल्प हो रहा –
पहले रेलवे की लेट लतीफ़ और धक्का मुक्की ही पहचान बन गई थी हमलोग अंग्रेजो के द्व्रारा बिछाई रेलवे लाइन पर निर्भर थे ,आज रेलवे की तस्वीर बदल रही है रेलवे का कायाकल्प हो रहा है ,वन्दे भारत ट्रेन चल रही है ,आज है संसद वन्दे भारत ट्रैन के लिए चिट्ठी लिखता है ,एक्सप्रेसवे और हाइवे की जल बिछा दी है हमने नौ साल में जितने एयरपोर्ट बनाये जितने की आपने 70 साल में बनवाये थे।
Related Posts:-