Aero India show 2023 – दुनिया देखेगी भारत की ताकत ,बंगलुरु में एशिया के  सबसे बड़े शो की शुरूआत

Aero India show 2023 :- आज एशिया का सबसे बड़ा शो कर्नाटक में शुरू होने जा रहा है ,अबतक का ये सबसे बड़ा एयरो  शो होगा ,आसमान में कलाबाजियां दिखाई जायेंगी आकर्षण का केंद्र तेजस विमान रहेगा।

आज (13 फरवरी )को एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्धाटन  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हरी झंडी दिखा कर करेंगे। कर्नाटक में आज एशिया का सबसे बड़ा शो की शुरुआत होने जा रही है ,यह बेंगलुरु में वायु सेना के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन में होगा।  पांच दिन चलने वाले इस कार्यक्रम इंडिया एक नए युग के एवियोनिक्स के निर्माण के लिए भारत को एक उभरते केंद्र के रूप में प्रस्तुत करेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मेक इन इंडिया और मेक फॉर वर्ल्ड महत्वपूर्ण रहेगा। पांच दिन के चलने वाले इस कार्यक्रम में 29 देश के एयर चीफ 73 CEO भी हिस्सा लेंने जा रहर है.

Aero India show 2023

कार्यक्रम विवरण –

कर्नाटक में एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो होने जा रहा है ,यह बंगलुरु के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन में आयोजित होगा ,इसमें 98 देश शामिल होने वाले है, 32 देश के रक्षामंत्री भी मौजूद रहेंगे , इस कार्यक्रम में 29 देश के एयर चीफ और   73 सीईओ भी हिस्सा लेने जा रहे है। 809 रक्षा की कम्पनिया भी इस आयोजन में शामिल होने वाली है।

एयर शो के जरिए भविष्य की टेक्नोलॉजी पर पूरा फोकस दिया जायेगा। Aero India show 2023 एयरो इण्डिया लगभग 250 बिजनेस -टू -बिजनेस समझौते होने के आसार नजर आ रहे है ,जिसमे लगभग 75, 000 करोड़ रूपये के निवेश के रास्ते खुलने के आसार है। एयरो इण्डिया ,सेना के विमानों ,रक्षा उपकरणों ,हेलीकाप्टर और नए युग के निर्माण के लिए देश को उभरते हुए केंद्र के रूप में खुद को प्रदर्शित करेगा।

  रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कहा , एयरो शो भारत की  रक्षा काबिलियत –

एयरो शो के इस कार्यक्रम को लेकर रक्षा मंत्री रहनाथ सिंह ने कहा कि  इस एयरो इंडिया का ये कार्यक्रम भारत की रक्षा काबिलियत को प्रमुखता से दिखाने वाला है और आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने में एक अहम योगदान देगा ,अभी तक का सबसे बड़ा एयर शो होने वाला है, 13 फरवरी से  15 फरवरी तक का कार्यक्रम बिजनेस तक ही रखा जायेगा,लेकिन 16 से 17 फरवरी तक आम जनता भी यहाँ आ कर कार्यक्रम को देख सकते है। मेक इन इंडिया और मेक फॉर वर्ल्ड के उद्देश्य को पूरा करने के लिए कार्यक्रम महत्वपूर्ण मन जा रहा है।

‘एयरो इंडिया ‘ सेना के विमानों ,रक्षा उपकरणों ,हेलीकाप्टरों और नए युग के एवियोनिक्स के निर्माण के लिए देश को एक उभरते हुए केंद्र के रूप में प्रदर्शित करेगा।  रक्षा मंत्री के कहा की ,”पीएम मोदी के नेत्तृत्व में देश हर हर क्षेत्र में सफलता की नै ऊचाइयों को छू रहा है ,देश ने रक्षा के क्षेत्र में कई पड़ाव पार किए है.

एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों से अपील –

एयरो शो के कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट जाने वालो से अपील की गई है एस्टीम मॉल से बल्लारी रोड पर एलिवेटेड रोड सोमवार को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक सभी प्रकार के वाहन बंद रहेंगे ,एयरपोर्ट जाने वाले यात्री हेन्नूर – बंगलुर रोड से निकले और पश्चिमी तरफ से बीईएल सर्किल – येलहंका – राजनकुंटे रोड लें ,केआईएएल जाने वाले लोग एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए हेन्नूर जंक्शन से वैकल्पिक रोड ले सकते है।

यातायात के अधिकारियों ने बताया की एयरो इण्डिया के इस शो को लेकर कई जगह यातायात सेवा ठप रहेगी Aero India show 2023 ,एयरो इंडिया शो के लिए केवल वैलिड व्हीकल पास वाली ही गाड़ियों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा –

  एयरो शो को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की ,आज एयरो इण्डिया एक शो नहीं है यह भारत की स्ट्रेंथ भी है ,आज दुनिया के डिफेंस कम्पनियो के लिए भारत एक बाजार ही नहीं ,एक पाटर्नर भी है।  पीएम ने कहा ,”जो देश अपनी रक्षा जरूरतों के लिए एक साथी की तलाश कर रहे है उनके लिए भारत एक बेहतर देश बनकर उभर रहा है।

एयरो इण्डिया बहुत खास है ,इससे ऐरोस्पेस और सुरक्षा बलों में नए अवसर पैदा होंगे ,कर्नाटक के युवावों के लिए नए रस्ते खुलेंगे ,एयरो इंडिया के इस अवसर से ज्यादा  से ज्यादा जुड़ने पर डिफेंस में नए इनोवेशन का रास्ता खुलेगा ,एयरो इंडिया का यह आयोजन नए भारत की नई अप्रोच को प्रदर्शित किया जाये।

Aero India show 2023

स्वदेशी हवाई को बढ़ावा देना –

Aero India show 2023 एयरो इंडिया के 2023 में 98 देश शामिल होंगे। जिसमे 32 देश के रक्षा मंत्री भी वह मौजूद रहेंगे ,इस कार्यक्रम में 29 देश के एयर चीफ और 73 सीईओ भी हिस्सा लेंगे। यह कार्यकर्म पूरी तरह से स्वदेशी हवाई प्लेटफॉर्म के निर्यात को बढ़ावा देगा। भारत एक बेहतर देश बनकर उभर रहा है ,इससे युवाओं के लिए नए रस्ते खुलेंगे एयरो इण्डिया का यह कार्यक्रम का यह आयोजन नए भारत की नई सोच को अप्रोच कर रहा है।

Related posts:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *