देश के हाल आर बी आई कंप्लेंट पूरी जानकारी
आर-बी-आई-कंप्लेंट के बारे मे जान से पहले बात करते है भारत कि इस समय देश विकाश की सीढ़ी चढ़ रहा है। हर कोई विकाश विकाश कर रहा है , देश में इस वकत काफी ज्याद विभाग है , और हर विभाग मे अलग अलग प्रकर के लोग काम करते है कुछ इमानदर और कुछ ऐसे जो पैसे के लिए अपना इमां तक बेच देते है |
और ये उन के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है ये लोग सालो से ऐसे ही करते आये है और आगे भी ऐसा ही करते रहेंगे , देश को ऐसे ही बर्बदाद करते रहेंगे | आज जिस विभाग के बारे मे हम लोग बात कर रहे है उस विभाग का नाम है बैंकिंग सेक्टर और उस में भी सब से बड़ा बैंक भारत में यानि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया |
आज की इस रिपोर्ट में हम आप को बताएंगे यदि आप के साथ बैंक से संबधित खाश तौर पे आर बी आई से सम्भदित कुछ भी ऐसा होता है जिस कि आप शिकातय कर ना चाहा रहे थे तो कैसे करवा सकते है। जी बिलकुल आज का टॉपिक है आर बी आई कंप्लेंट यानी आर बी आयी की शिकायत कर ना बिलकुल सच पड़ा आप ने
देश में इस बारे में जनाकरी काफी कम लोगो के पास होती है कि आरबीआई जैसे बड़े विभाग की कंप्लेंट कि जा सकती है लोग बस परेशान होते है जानकारी कि कमी होने के कारण और बैंक के चक्कर लगा लगा के तक जाते है लेकिन उन को पता नहीं होता आरबीआई कंप्लेंट कर नी केसे है और शियाकत कर ने से उन कि बात कितनी जल्दी सुनी जाएगी ।
आरबीआई कंप्लेंट से पहले ये जान लिजिए किसी दूसरे बैंक कि शिकायत आप कर सकते है वो भी आरबीआई को
आरबीआई को कंप्लेंट आप दो माध्यम से कर सकते है
ऑनलाइन और ऑफलाइन
आरबीआई कंप्लेंट कर ने के लिए निम्लिखित बातो का ध्यान दिजिए ( online)
- 1 आरबीआई को कंप्लेंट कर ने के लिए सब से पहले आरबीआई काकंप्लेंट पोर्टल में लॉग ऑन कर ना होगा cms.rbi.org.in ये वेबसाइट का लिंक
- उसके बाद फाइल ए कंप्लेन में क्लिक कर ना होगा फिर वो पेज खुल जायेगा जहां आपको कंप्लेंट दर्ज करानी
- 3 नए पेज में आपको अपना अपना नाम , मोबाइल नंबर देने के बाद o t p यानी वन वन टाइम पासवर्ड
- 4 बैंक का नाम देते हुए आप अपनी पूरी शिकायत दर्ज करा सकते है
- 5 अगर पैसों से संबंधित कुछ बात है तो आप मुआवजे कि मांग मांग कर सकते है आरबीआई से
- 6 अंत में आप को रिव्यू और सबमिट पर क्लिक करना होगा।
- 7 ये सब होने के बाद आप को कंप्लेंट नंबर मिल जायेगा
ऑफलाइन मीडियम
आप अपने बैंक की शिकायत ऑफलाइन भी आरबीआई को भेज सकते हैं। इसके आपको आरबीआई को शिकायत की पूरी जानकारी के साथ पत्र लिखना होगा और उस आपके हस्ताक्षर भी होने चाहिए। इस पत्र को आपको ‘सेंट्रलाइज्ड रिसिप्ट एंड प्रोसेसिंग सेंटर’ (Centralised Receipt and Processing Centre) चौथी मंजिल, सेक्टर 17, चंडीगढ़, पिनकोड – 160017 पर भेजना होगा।
RELATED POST