नेहा सिंह राठौर ने कहा मेरा नया गाना रिलीज , सुनकर युवा उपद्रव कर सकते है…

नेहा सिंह राठौर का नया गाना रिलीज हुआ है इस गाने को लेकर उनका कहना है की मेरा ये गाना बेरोजगार युवाओं को सरकार से रोजगार मांगने के लिए उकसा सकता है इससे समाज की शांति भंग हो सकती ,युवा प्रदर्शन कर सकते है।

क्या है पुरा मामला –


मशहूर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर का विवादों के साथ बहुत पुराना रिश्ता है ,आये दिन वो अपने गानों को लेकर चर्चा में बानी रहती है ,अभी हाल ही में उनका एक गाना रिलीज हुआ ,’यूपी में का बा -2 ‘ जिसके बोल थे ,” यूपी में का बा बाबा के डीएम त बड़ी रंग बाज बा ,कानपुर देहात में लेआइल राम राज बा ,बुलडोजर से रौदत दीक्षित के घर बार बा , यही बुलडोजर पर बाबा के नाज बा।

इससे पहले उनका गाना आया था ‘यूपी में का बा’ अब उसकी का ये दूसरा पार्ट बना कर यूपी सरकार पर वॉर कर रही है। दरअसल ये अभी हाल ही में कानपुर देहात में एक माँ -बेटी की जलकर मौत हो गई थी इसी मामले को नेहा सिंह राठौर ने ‘यूपी में का बा सीजन 2’ गाया है।

नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया नया गाना –

अपने सोशल मीडिया अकाउंट से नेहा सिंह राठौर ने अपना एक नया गाना साझा किया है , गाने का बोल है ,”बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगीला” मेरा ये नया गाना देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मांगने के लिए उकसा रही हूँ ,इससे समाज की शांति भंग हो सकती है , युवा उपद्रव कर सकते है।

यूपी पुलिस ने भेजा है नोटिस –


कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक माँ बेटी जिन्दा जल कर राख हो गई थी। इसी घटना को टारगेट करके ‘यूपी में का बा सीजन 2’ का गाना गया था ,रिलीज के बाद जिसको लेकर यूपी पुलिस नेहा सिंह राठौर को नोटिस भेजा था। उनका कहना था की उनके इस विडिओ सॉन्ग के बाद समाज में और वैमनस्व फ़ैलाने का काम करेगा। नेहा को इस नोटिस का जवाब 3 दिन में देना हैं। नोटिस मिलने के बाद अपना नया गाना रिलीज किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *