अरुणाचल प्रदेश में चीन के सिमा से सटे हुए क्रड़ाडी जिले के ताली कस्बे के लोगों को न्यिशी समुदाय के न्योकुम उत्सव पर मुख्यमंत्री खांडू कुमे ने पुल का उद्घाटन करके आजादी 75 साल बाद वहां के लोगों को सपनों की सड़क का सौगात दिये हैं। आजादी के 75 साल बाद सड़क की सुविधा मिलने पर ताली गांव के लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला।
छह महीने के अंदर ढह गया था पुल –
साल 2019 सितम्बर में कुमाय नदी पर बना 280 फिट का सिंगल लेन पुल 14 करोड़ के लागत से बानी ब्रिज उद्घाटन के छह महीने के भीतर मिट्टी के कटाव से ढह गई थी। PWD द्वारा बनया गए पुल के ढहने से ताली पिपसोरंग निर्वाचन क्षेत्र के नागरिक को खाद्य आपूर्ति की भरी कमी होने लगी थी।
ताली गांव के लोगों के सपनों का सड़क –
कुमाय नदी पर ये पुल बहुत लोगों के लिए एक सपना था क्योंकि पहले दो बार यह स्टील आर्क ब्रिज प्राकृतिक आपदाओं के कारण ढह गया और मिट्टी में डुब गया ,भारी बारिस के कारण बड़ी चट्टानों के गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया था।
ब्रिज का पुनर्निर्माण –
नवम्बर 2020 में पुल का पुनर्निर्माण शुरू किया गया ,विशाल कुमाय नदी पर स्टील आर्क ब्रिज केबल सस्पेंडर्स और आरसीसी डेकिंग के साथ यह 13 करोड़ 67 लाख की लागत से पुनर्निर्माण हुआ है।
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जाहिर की खुशी –
पुल का उद्घाटन करने आये अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने संबोधित करते हुए न्योकुम की शुभकामनयें दीं । उन्होंने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि ,”मैं दूसरी बार ताली आया हु ,लेकिन मुझे इस बात की खुशी हैं कि इस बार ऐसी सड़क मार्ग से आया हूँ ,इससे पहले साल 2017 में यहाँ केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के साथ आया था ,इसी दौरान सड़क मार्ग से ताली आने का वादा किया था। ” सड़क की सुविधा मिलने पर ताली के लोग बहुत ही खुश है।