उमेश पाल हत्याकांड में एक और एनकाउंटर ,यूपी पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन

 

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपी उस्मान को पुलिस ने मार गिराया है , मारे गए आरोपी पर 50 हजार रुपया का इनाम भी था। उमेश पाल हत्याकांड में पहले भी अतीक अहमद के करीबी अरबाज का एनकाउंटर हो चुका है ।

24 फरवरी को हुए प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन नजर आ रहा है ,उमेश पाल पर पहली फायरिंग करने वाला शूटर विजय उर्फ़ उस्मान का आज (16 मार्च ) पुलिस मुठभेड़ में एनकाउंटर हो गया मारे गए आरोपी उस्मान पर 50 हजार का इनाम घोषित था।

उस्मान ने ही चलाई पहली गोली –

प्रयागराज में पुलिस ने उमेश पाल पर पहली गोली चलने वाला आरोपी विजय कुमार उर्फ़ उस्मान चौधरी को मार गिराया ,प्रयागराज के कौंधियारा इलाके में पुलिस और उस्मान में मुठभेड़ हुई ,इसी दौरान उस्मान को गोली लग गई , गोली लगने के बाद उसे घायल अवस्था में प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया।
डॉक्टर बद्री विशाल सिंह ने बताया कि ,”उस्मान को जब यहाँ लाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी ,उसमे कुछ नहीं किया जा सकता था ,बॉडी को मार्च्युरी भेज दिया गया है।

पहले भी हुआ था उमेश पाल हत्याकांड में एक एनकाउंटर –

उमेश पाल हत्याकांड में पहले भी एक एनकाउंटर हो चुका है , प्रयागराज के धूमनगंज इलाके के नेहरू पार्क में अतीक अहमद का करीबी और हत्या में इस्तेमाल कार को चलाने वाला अरबाज को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था। अरबाज अतीक अहमद के बेटा असद का ड्राइवर था। उमेश पाल के हत्या के तीसरे दिन ही आरोपी अरबाज को पुलिस ने मार गिराया था।

 

अतीक अहमद ने रची मर्डर की पूरी साजिश –

राजू पाल हत्याकांड का गवाह उमेश पाल था ,अतीक अहमद राजू पाल के मर्डर केस में इन दिनों साबरमती जेल में बंद है। पुलिस को शक है कि उमेश पाल की हत्या की साजिश अतीक अहमद ने रची है ,इतना ही नहीं , हत्या में नए नए खुलासे हो रहे है इस हत्या को लेकर एक और कहानी सामने आ रही है ,पुलिस का कहना है की अतीक अहमद और उमेश पाल में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था ,इसके लिए उमेश पाल ने FIR दर्ज भी करवाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *