पीएम आवास योजना से घर का निर्माण करा रहे गरीब को मिला खजाना

 

जालौन में पीएम आवास योजना की सहायता धनराशि से गरीब किसान अपना घर बना रहा था ,मकान के पिल्लर लिए जमीं की खुदाई चल रही थी उसी दौरान 1800 ई. के पुराने सिक्के निकले है , सिक्के मिलने की खबर सुन के गांव वालों की भारी भीड़ इक्क्ठा हो गई पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी गई।सुचना मिलते ही पुलिस ने पुरातत्व विभाग को इसकी सुचना दी ताकि उन खजाने के बारे में जानकारी हासिल हो सके।

मौके पर पहुंचे पुरातत्व विभाग के अधिकारी –

 

गांव के लोगों ने जमीन से मिले सिक्के की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस टीम के साथ पुरातत्व विभाग अधिकारी मौके पर पहुंच कर उन सिक्कों को अपने अंडर में ले लिया ,पुलिस ने निर्माणाधीन मकान को अपने कब्जे में ले लिया और जिला प्रशासन खजाने की तलाश में लग गए .

इस मामले में उरई के उप जिलाधिकारी ने बताया कि , सुरक्षा को देखते हुए वहां पोलिस बल को तैनात कर दिया गया । देर रात तक खुदाई करने के बाद खुदाई के काम को वही रोक दिया गया ,सुबह पुरातत्व विभाग के आने के बाद खजाना को ढूढ़ने का दुबारा से खुदाई का काम शुरू किया जायेगा।

पीएम आवास योजना से मिले धनराशि से निर्माण के खुदाई में कितना खजाना मिला-

 

जालौन कोतवाली क्षेत्र के व्यासपुरा गांव के रहने वाले किसान कमलेश कुशवाहा अपना मकान पीएम आवास योजना की सहायता धनराशि से बनवा रहे थे ,मकान की नींव की खुदाई चल रही थी की मजदूरों को कई सिक्के मिले और सिक्के मिलने की बात पुरे गांव में फ़ैल गई पुलिस को सुचना दी गई और अधिक सिक्के होने की आशंका जताई गई ,फिर तो जिला प्रशासन भी खजाने ढूढ़ने में लग गए ,काफी देर तक ये सर्च चलता रहा देर रत तक पुलिस प्रशासन को 250 चांदी के सिक्के के साथ 4 चांदी के कड़े बरामद हुए ,ये सिक्के 150 से अधिक पुराने बताये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *