बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट सीरीज में जब ऑस्ट्रेलिया के पहाड़ जैसे स्कोर के खिलाफ भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो ,सबको यही लग रहा था की ये टेस्ट मैच आस्ट्रेलिया जीत जाएगी या फिर मैच ड्रॉ हो जायेगा। लेकिन शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करके दर्शाया की हम जैसे हजारों करोड़ों लोग उनको टीम में खेलने की मांग क्यों कर रहे थे , गिल ने शतक लगाकर टीम इंडिया की टेस्ट मैच में वापसी करवाई हैं।
शुभमन गिल ने इस साल अपना पांचवा सतक लगाया ओवरऑल गिल ने सातवा सतक लगाया है और केवल पांच महीने के अंदर ODI में डबल सतक , ,T20 में 100 भारत में टेस्ट मैच में 100 ठोका है।
शुभमन गिल ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में निडर होकर बल्लेबाजी किया –
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन का बड़ा स्कोर बनाया ,लेकिन शुभमन गिल ने निडर होकर शतक लगाकर भारतीय टीम को एक नई मजबूती दी है गिल के वहज से ही टीम इंडिया इस टेस्ट में वापसी कर चुकी है।
केएल राहुल के लिए मुसीबत बन सकते है शुभमन –
पिछले कुछ समय से केएल राहुल क्रिकेट में फ्लॉप ही चल रहे है वैसे में शुभमन गिल का इस तरह से रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाना केएल राहुल के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है ,पिछले 6टेस्ट मैचो के 11 परियों में 15. 90 के औसत से रन बना पाए है।कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल को बॉर्डर गावस्कर सीरीज के शुरू के मैचों में प्लेइंग -11 में जगह दी थी , लेकिन वो कुछ कमाल नहीं दिखा पाए तीन पारीयो में सिर्फ 38 रन ही बना पाए थे।
इसके बाद तीसरे टेस्ट में उनको रीप्लेस करके शुभमन गिल को प्लेइंग -11 में लाया गया। केएल राहुल का प्रदर्शन देखकर ऐसा लग रहा है की वो लम्बे समय के लिए गायब हो गए है अब वो जल्दी टीम में नहीं दिखने वाले है।