असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर लगाए भारत को बदनाम करने के आरोप

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार (13 मार्च ) को कर्नाटक में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के दौरान कनकगिरि में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लन्दन में दिए बयानों पर पर जम कर निशाना साधा। राहुल गांधी पर आरोप लगाया की वो विदेशों में जाकर भारत को बदनाम करते है।

 

राहुल गांधी कभी पीएम नहीं बन पाएंगे बोले मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा –

कनगिरि में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के दौरान बीजेपी को सत्ता में लाने के लिए जनता से अपील करते हुए कहा कि ,हमें अब बाबरी मस्जिद नहीं चाहिए ,हमें राम जन्म भूमि चाहिए , राहुल के द्वारा विदेशी धरती पर दिए बयानों को लेकर निशाना साधते हुए कहा जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी है ,राहुल कभी पीएम नहीं बन पाएंगे।

 

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा ,राहुल लंदन में भारत को बदनाम –

 

राहुल गांधी पर लंदन में जाकर बदनाम करने का आरोप लगते हुए बिस्वा ने कहा , राहुल गांधी ने विदेश में जाकर देश का मान नहीं बढ़ाया बल्कि देश को बदनाम करने की कोशिश किये है। बिस्वा ने कहा ,” राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर भारत की संसद को अपमानित किया जबकि मोदी जी जहां भी जाते हैं मातृभूमि की तारीफ करते हैं। ”

 

ब्रिटेन में राहुल गांधी के बयान –

कैम्ब्रिज में राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है ,हम लोग निरंतर एक दबाव महसूस कर रहे है। विपक्षी नेताओं पर केस किये जा रहे है। भारत में महंगाई ,बेरोजगारी और महिलाओ के खिलाफ हिंसा सबसे बड़े मुद्दे है। राहुल ने बीजेपी और आरएसएस को घृणा और हिंसा वाली विचारधारा बताया ,जो लोगों पर उनके विचारों के कारण हमला करती है और यही बीजेपी और आरएसएस की फितरत है। बीजेपी चीजों को तोड़मरोड़ कर पेश करना पसंद करती। विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर जिक्र करते हुए कहा कि अगर आप विदेश मंत्री के बयानों पर गौर करे तो उन्होंने कहा कि चीन हमसे कही अधिक शक्तिशाली है ,मैं उनसे कैसे लड़ सकता हूं।

राहुल के बयान को लेकर संसद में भी हुआ था हंगामा –

 

13 मार्च को संसद में राहुल गांधी के बयान को लेकर जम कर हंगामा हुआ ,बीजेपी के कई नेताओं ने राहुल गांधी पर विदेश में जाकर भारत की न्यायपालिका ,सेना और संसद को विदेश में जाकर अपमानित करने आरोप लगाया  हैऔर राहुल गांधी से संसद में माफी मांगने की मांग की गई.राहुल गांधी पर बीजेपी के हमलों का कांग्रेस ने भी जमकर विरोध किया और राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ जिसके चलते राज्यसभा की कार्यवाई स्थगित करनी पड़ी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *