पंजाब पुलिस शादियों में बजाएगी बैंड

पंजाब पुलिस शादियों में बजाएगी बैंड

पंजाब पुलिस अब शादियों में भी बैंड बजाती दिखाई देगी। मुक्तसर साहिब जिला पुलिस द्वारा जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि निजी कार्यक्रमों में भी पंजाब पुलिस के बैंड को बुक करवाया जा सकता है।

आपने स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और बड़े सरकारी कार्यक्रमों में पुलिस बैंड की धुन को सुना और देखा होगा. सभी राज्य की पुलिस का अपना एक अलग बैंड होता है। जो सिर्फ खास मौकों पर बजाया जाता है लेकिन अगर अब पंजाब पुलिस का बैंड किसी शादी या फिर अन्य कार्यक्रमों में बजता हुआ दिखाई दे तो हैरान होने की जरूरत नहीं है। पंजाब के मुक्तसर जिले की पुलिस कुछ ऐसा ही करने वाली है। पंजाब पुलिस का बैंड शादी समारोह या किसी भी फंक्शन में बैंड बजाती दिखाई देने वाली है।

पंजाब पुलिस शादियों में बजाएगी बैंड

बता दें कि पंजाब की मुक्तसर जिला पुलिस ने सर्कुलर जारी कर शहवासियों को जानकारी दी है कि कोई भी उनका पुलिस बैंड बुक कर सकता है। इसके लिए सरकारी कर्मचारियों और आम लोगों के लिए अलग-अलग रेट निर्धारित किए गए हैं।
जिसके अनुसार कोई भी सरकारी या नीजी व्यक्ति पुलिस का बैंड बुक करवा सकता है। पंजाब पुलिस बैंड की बुकिंग के अलग-अलग रेट निर्धारित किए गए है। जो कि प्रति घंटे के हिसाब से है। सरकारी कर्मचारियों को जहां एक घंटे की बुकिंग के लिए पांच हजार रुपए देने होंगे।

वही प्राइवेट कर्मचारियों और आम लोगों से एक घंटे के सात हजार रुपए चार्ज किए जाएंगे। इसी तरह सरकारी कर्मचारी से हर अतिरिक्त घंटे के लिए 2,500 रुपये और जनता से 3,500 रुपये वसूले जाएंगे। इसके अलावा बुकिंग करने वाले से 80 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से गाड़ी का खर्च पुलिस लाइन से उस समारोह तक जाने के लिए चार्ज किया जाएगा।

पुलिस बैंड की बुकिंग के लिए पुलिस कंट्रोल रूम या पुलिस लाइन में संपर्क किया जा सकता है,इसके अलावा बैंड बुकिंग के लिए एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है। 80549-42100 नंबर पर संपर्क कर बैंड बुकिंग किया जा सकता है।बता दें कि पंजाब पुलिस का बैंड स्टाफ पहले भी ऐसे कार्यक्रम में शामिल होता था, लेकिन कोरोना के समय में यह सेवा बंद कर दी गई थी। अब फिर से चालू किया गया है।

ज्यादा जानकारी के लिए हमारा ये वीडियो देखें

https://youtu.be/abX7NoGfJC8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *