दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज 14 आरोपियों की पेशी
बुधवार यानी कि आज बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आईआरसीटीसी घोटाला मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना हैं। इस घोटाले में भारतीय रेलवे में भर्ती में धांधली और जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप लगाया गया था।
दिल्ली की अदालत ने लालू यादव उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती समेत 14 आरोपियों को पेश होने को कहा है। बता दें कि लालू यादव अभी सिंगापुर से हाल ही में किडनी बदलवाकर भारत लौटे हैं। रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत में जमीन लेने के आरोपों की जांच कर रही सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर दी है| चार्जशीट दाखिल होने के बाद उस पर संज्ञान लेते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने कुल 14 लोगों को समन भेजा है।
आरोपियों से पूछताछ शुरू करेगा आज कोर्ट | उसके बाद आरोप तय किए जाएंगे लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में कोर्ट ने 27 फरवरी को लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती समेत सभी आरोपियों को समन जारी किया था |
उन्हें आज अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया था। मंगलवार को ही राबड़ी देवी पटना से दिल्ली गई। सीबीआई की टीम ने पटना स्थित आवास पर भूतपूर्व ही राबड़ी देवी से पूछताछ कर चुकी है। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में ही पूछताछ की गई थी।
क्या है IRCTC घोटाले का मामला
साल 2004 से 2009 तक लालू यादव के रेल मंत्री के कार्यकाल का है। रेलवे बोर्ड ने उस वक्त रेलवे की कैटरिंग और रेलवे होटलों की सेवा को पूरी तरह IRCTC को सौंप दिया था। इस दौरान रांची और पुरी के बीएनआर होटल के रखरखाव, संचालन और विकास को लेकर जारी टेंडर में अनियमिताएं किए जाने की बातें आई थीं|
आरोप है कि नौकरी देने के बदले उनके या परिवार के सदस्यों से जमीन लिखवाई गई। ये जमीन राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और दिल्ली की एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर 5 सेल डीड और 2 गिफ्ट डीड के जरिए ट्रांसफर की गई।