पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का सरकारी सुरक्षा हटते ही , क्यों हुए आग बबूला ?

 

कोंग्रेस के पूर्व नेता और पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की Z+ सुरक्षा हटा दी गई है और इसका दावा पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने स्वंय किया है। सुरक्षा हटने के बाद पूर्व राज्यपाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

 

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने क्या बताया –

 

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बताया की उनकी सुरक्षा कम कर दी गई ,पहले पूर्व राज्यपाल को Z+ की सुरक्षा दी जा रही थी लेकिन अब उनकी सुरक्षा में केवल एक पीसीओ तैनात रहेगा। सत्यपाल मलिक ने क्या कहा ,” जितने भी गवर्नर रिटायर्ड हुए है ,उन सभी के अभी तक सिक्योरिटी है ,लेकिन मेरी सिक्योरिटी लगभग पूरी तरह हटा ली गई है ,मुझे केवल एक पीसीओ दिया गया है ,वो भी तीन दिन से नहीं आ रहा है कि यहाँ जब 370 हटी थी तो मैं ही था ,वहा मुझे जनरल ने भी बताया था कि आपको पाकिस्तान से भी खतरा है। ”

सत्यपाल मलिक ने कहा कि कश्मीर में है खतरा –

सत्यपाल मलिक 2019 में जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल बनाये गए थे उसके बाद ही अनुच्छेद 370 को हटाया गया था जिसके बाद जम्मू और कश्मीर दो केंद्र शासित राज्य बना दिए गए थे, उन्होंने कहा कि ,” कश्मीर की जो एडवाइजरी कमेटी थी उन्होंने में तबदले के समय लिखा था की इन्हे जम्मू और कश्मीर में खतरा है ,इन्हे दिल्ली में मकान दिया जाये और सिक्योरिटी दी जाए ,लेकिन अब वो सारे ख़त्म कर दी गई है। ”

 

गृह मंत्रालय से माँगा जवाब –

 

सत्यपाल ने गृहमंत्रालय को पत्र लिखा है कि ,मेरी सुरक्षा क्यों हटाई गई और इसके पीछे कौन सा कारण है ,जबकि जम्मू – कश्मीर में जितने पूर्व उपराज्यपाल है उनकी अभी भी सुरक्षा व्यवस्था उनके पास है ,ऐसे में मेरी सुरक्षा क्यों हटाई गई ये नहीं समझ आ रहा है,  उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दें को उठाना और अग्निवीर योजना पर बात करने से Z+ सुरक्षा को हटा दिया गया है। सत्यपाल जम्मू – कश्मीर के अलावा मेघालय और गोवा के राज्यपाल रह चुके है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *