भारत का नम्बर 1 राज्य बनेगा अरुणाचल प्रदेश – मामा नटुंग

 

अरुणाचल प्रदेश के मंत्री ने दावा किया है कि अरुणाचल प्रदेश जल्द ही भारत का नम्बर 1 राज्य बनेगा ,अरुणाचल प्रदेश के खेल मंत्री मामा नटुंग  ने  न्यूज इंडिया एक्सपोज से एक विशेष इंटरव्यू के दौरान कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और अरुणाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नेतृत्व में अपनी डबल इंजन की सरकार जो पिछली सरकार ने काम नहीं किया रोड कनेक्टिविटी ,एयर कनेक्टिविटी वाटर ,रोड़वे और डिजिटल वो विकास हुआ है वो आज तक अरुणाचल प्रदेश में नहीं हुआ था।

 

ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट के लिए खेल मंत्री मामा नटुंग ने क्या कहा ?

खेल मंत्री मामा नटुंग ने न्यूज इंडिया एक्सपोज से इंटरव्यू के दौरान कहा कि ,” अरुणाचल में जैसा विकास हो रहा है हम लोगों ने पहले नहीं देखा एयरपोर्ट देखिये एडवांस लैंडिंग ग्राउंड ,मेचुका ,जिरोह ,तेजू बहुत सारे जिले को स्किम के तहत होलांगी एयरपोर्ट से कनेक्ट किया हुआ है और हाइवे की बात करे तो पुरे प्रदेश में डबल लेन का रास्ता न हो। ” उन्होंने कहा कि ,”जैसे अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू कहते है न्यू अरुणाचल , और आज हम लोगों ने न्यू अरुणाचल के निर्माण में एजुकेशन सेक्टर में ,हेल्थ सेक्टर में सोशल सेक्टर में और माननीय प्रधान मंत्री जी के जो मन्त्र है ‘सबके साथ ,सबके विकास ,सबके विश्वास ,सबका प्रयास ‘ इस मन्त्र को लेकर अरुणाचल की सरकार जो काम कर रहे है।

 

मामा नटुंग ने कहा किसानों को मिला सरकारी स्कीमों का लाभ –

 

किसान भाइयों को हमारी सरकार  घर घर जाकर सरकारी स्किम का लाभ पहुंचाया है ,जो लोग लास्ट में है जिन्हे सरकार स्किम के बारे कुछ नहीं पता ,उन लोगों तक हमने पहुंचाया है।

खेल को भी बढ़ावा दे रही है पेमा खांडू सरकार –

प्रदेश को स्पोर्ट में भी आगे ले जाने के लिए सरकार कार्य कर रही है ,अरुणाचल प्रदेश के खेल मंत्री मामा नटुंग ने बताया की खेल के लिए युवाओं को कितनी प्रोत्साहित कर रही है सरकार ,उन्होंने कहा कि ,” अरुणाचल प्रदेश के युवा कही भी खेलने जाते है तो नेशनल खेले या इंटरनेशनल खेले मेडल लेकर आते है ,यहां के यूथ बिल्कुल फिट है उन्हें खेल के लिए सिर्फ गाइड करना है उसके लिए सरकार ने अच्छे अच्छे कोच को हायर किया है जो हमारे युवाओं को टेक्नीकल गाइडेंस करते हैं ,ताकि खिलाडी हमारे प्रदेश का नाम रोशन करे। ”

 

24 घंटे समाज के लिए कार्य करते है –

 

नटुंग ने कहा ,”हम समाज के लिए 24 घंटे काम करते है ,सरकार की जो पॉलिसी है वो बहुत अच्छे से लेकर चल रहा है। उन्होंने कहाकि अभी हालहि में अरुणाचल प्रदेश में युवा समन्वय कार्यक्रम कुछ दिन पहले ही समापन हुआ है ,जो युवाओं को जोड़ने में सरकार की जो निति है मैं ग्राउंड तक इम्प्लीमेंट करता हूं। उन्होंने कहा , हमने ऐसा युवा सोच ,विजनरी वाला मुख्यमंत्री अरुणाचल प्रदेश में आज तक हम लोगों ने कभी नहीं देखा है।

 

वीडियो में देखे अरुणाचल प्रदेश के खेल मंत्री मामा नटुंग का पूरा इंटरव्यू-

 

https://www.youtube.com/watch?v=RYvFlBfqVCY 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *