बिहार बोर्ड 2023 के 12वीं का रिजल्ट घोषित ,टॉप 3 रैंक को मिलेगा भारी इनाम

बिहार बोर्ड 2023 के 12वीं रिजल्ट निकल चुका है , BEC ने 21 मार्च 2023 को आर्ट्स ,साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का जारी हो गया है , बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने 12वीं क्लास की रिजल्ट घोषित किये ,इस मोके पर उनके साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ,अपर मुख्य सचिव और शिक्षा विभाग दीपक कुमार सिंह उपस्थित रहे।

इस बार कुल 10 लाख 91 हजार 948 छात्र पास हुए है।वही 1,80,979 परीक्षार्थी फर्स्ट ग्रेड से पास हुए ,2,86,859 परीक्षार्थी सेकेंड ग्रेड से पास हुए और 85,312 थर्ड ग्रेड से पास हो गए है।

बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर्स को मिलेगा इनाम –

2023 बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में इस बार लड़कियों का बोलबाला है ,साइंस टॉपर आयुषी नंदन को मिला 94. 8 % , आर्ट्स में मोहते देसा ने 95 % पहला स्थान हासिल किया है और कॉमर्स में सौम्य और जगदीश कुमार पाठक ने 95 % अंक हासिल कर के पहले स्थान पर टॉप किया।

बिहार बोर्ड की तरफ से टॉप करने वाले छात्रों को एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार और एक लैपटॉप और एक किंडल ई – बुक दिया जायेगा। सेकंड टॉपर को 75 हजार नकद पुरस्कार ,एक लैपटॉप और एक किंडल ई – बुक मिलेगा और थर्ड टॉपर को 50 हजार रूपए नकद पुरस्कार एक लैपटॉप और एक किंडल ई – बुक मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *