कानपुर के करौली बाबा का नाम संतोष सिंह भदौरिया है ,बाबा बनने से पहले ये एक किसान नेता थे ,फिर कानपुर के करौली गांव में थोड़ी जमीन खरीदकर शिव मंदिर बनवाया , इसके बाद उन्होंने थोड़ी और जमीन खरीद कर आश्रम बनवा लिया , करौली बाबा का करोड़ों का रूपये का सम्राज्य कानपुर के करौली गांव में देखने को मिल जायेगा ,शुरुआत में करौली बाबा ने एक आयुर्वेदिक डॉक्टर बनकर इलाज किया फिर धीरे – धीरू तंत्र मंत्र सभी इलाज करना शुरू कर दिया और दावा करने लगे की शिव की शक्ति और तंत्र से लोगों का ईश्वरी इलाज से पूरी तरह ठीक करते है।
आश्रम में रोजना लगती है हजारों की भीड़ –
संतोष सिंह भदौरिया उर्फ़ करौली बाबा के आश्रम में प्रतिदिन तीन से चार हजार लोग पहुंचते है इलाज कराने , और उन लोगो को आश्रम में आने के लिए 100 रूपये की रसीद लेनी पड़ती है ,उसके बाद बाबा के हिसाब से उनका खर्चा होता है ,इलाज के लिए यहाँ हवन होता है जिसका अलग अलग रेट तय है और इसकी रशीद पचास हजार से एक लाख तक का होता है ,हवन में मन्त्रोवाचार करौली बाबा स्वंय करते है , आश्रम के अंदर हर तरह की दुकाने मौजूद है ,हवन का समान भी आश्रम से लेना पड़ता है।
बाबा ने रूस यूक्रेन युद्ध पर दिए बयान –
बता दे की रूस और यूक्रेन के बीच पिछले साल फरवरी महीने से ही युद्ध हो रहा है और करौली बाबा ने हालहि में एक न्यूज़ चैनल से रूस यूक्रेन के युद्ध को अपने चमत्कारों से रोकने की भी बात कह डाली , संतोष सिंह भदौरिया उर्फ़ करौली बाबा ने कहा कि ,”अगर मई चहु तो दोनों देशो के नेताओं की यादादश्त को मिटाकर रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोक सकता हु। ” करौली बाबा तब सुर्खियों में आये जब एक डॉक्टर ने उनके समर्थकों के द्वारा मारपीट का आरोप लगाया था। बाबा ने अपने समर्थको के पिटाई पर कहा की यह डॉक्टर का एक षड्यंत्र है ,उनकी छवि ख़राब करने के लिए।