मनीष कश्यप की मुश्किलें कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही है ,तमिलनाडु मामले में पहले से मनीष कश्यप पर तीन केस दर्ज है ,EOU रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है ,लेकिन शुक्रवार (24 मार्च ) को एक और आरोप सामने आ रहा है ,अगर आरोप सच निकला तो मनीष कश्यप पर हत्या का केस दर्ज हो जायेगा।
क्या है पूरा मामला ?
युट्यूबर मनीष कश्यप पर आरोप है की वो तमिलनाडु में बिहारियों को पिटे जाने का फर्जी वीडियो बनाकर दो राज्यों के बीच मतभेद करना चाहता था ,जिसके मामले में उसे गिरफ्तार कर EOU ने पूछताछ के लिए पहले एक दिन फिर चार दिन के रिमांड पर ली है। लेकिन मनीष कश्यप पर एक और आरोप सामने निकल कर आ रहा है और ये आरोप सच निकला तो मनीष कश्यप पर मर्डर का चार्ज लगेगा।
आर्थिक अपराध इकाई ( EOU ) ने पहले ही मनीष कश्यप पर तीन मामले दर्ज किये है , इसमें बिहार के कथित मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो ,दूसरा बेतिया में गांधी की मूर्ति खंडित करने का मामला और तीसरा महात्मा गांधी के मौत पर जश्न मनाते हुए मनीष कश्यप और उसके दो साथी रवि और अमित सिंह और दो अन्य युवको ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था , और अब इसी वीडियो से एक और आरोप निकल कर सामने आया है , इस वीडियो को आधार मानकर चौथा केस दर्ज हो सकता है।
मनीष कश्यप की बढ़ सकती है मुश्किल –
बता दे मनीष कश्यप को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है ,आर्थिक अपराध इकाई में दिल्ली के राजनितिक विश्लेषक निशांत वर्मा ने बताया की मनीष कश्यप और उसके दोस्तों द्वारा वीडियो में दो लोगों की हत्या की भी बात स्वविकारी गई है तो इस मामले में हत्या का केस भी दर्ज हो ,आवेदन को आर्थिक अपराध इकाई (EOU ) ने C -51/23 -3 -2023 के तहत मान लिया है .
अगर आर्थिक अपराध इकाई ने आवेदन पर केस दर्ज कर लिया तो मनीष कश्यप पर हत्या और आतंकवादी गतिविधि की आईपीसी की धरा लग सकती है ,जिससे मनीष कश्यप की परेशानियां और बढ़ जाएगी।