विमान में सफर कर रहे एक यात्री ने क्यों कराई लैंडिंग !

उड़ते विमान में अचानक पायलट की तबियत ख़राब हो गई और उसे इमरजेंसी मेडिकल देने के लिए कॉकपिट से निकलना पड़ा , हवाई जहाज में सफर कर रहे एक यात्री की मदद से विमान को सुरक्षित लैंडिंग कराई गई ।

क्या है पूरा मामला ?

एक पायलट विमान उड़ा रहा था ,लेकिन प्लेन लैंडिंग से पहले ही उसकी तबियत ख़राब हो गई और उसे इमरजेंसी इलाज के लिए कॉकपिट से निकलना पड़ा ,हवाई जहाज में ही मौजूद एक महिला ने उसका इलाज किया और एक व्यक्ति ने प्लेन उड़ाने और सुरक्षित लैंडिंग में को-पायलट की मदद किये।


एक रिपोर्ट के मुताबिक , साउथवेस्ट एयरलाइंस के एक विमान ने लॉस वेगास से ओहियो के कोलंबस के लिए उड़ान भरी थी। विमान के टेकऑफ के कुछ देर बाद पायलट की तबियत अचानक ख़राब हो गई ,मेडिकल इमरजेंसी की हालत में विमान को वापस लॉस वेगास में लैंड कराने के लिए कहा गया।

इससे पहले कि विमान में स्वार यात्रीओ में पैनिक फैलता , विमान में ही मौजूद एक यात्री ने को-पायलट के साथ हवाई जहाज को संभालने के लिए आगे आ गया ,वो भी एक पायलट था जो दूसरी एयरलाइन कम्पनी में काम करता था ,उसने कॉकपिट में आकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क साधा ,वही ,विमान के को – पायलट ने फ्लाइट का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया और कुछ देर बाद फ्लाइट 6013 की सुरक्षित लैंडिंग कराई।

साउथवेस्ट एयरलाइंस के प्रवक्ता क्रिस पेरी ने कहा कि ,एक अन्य एयरलाइंस के पायलट ने फ्लाइट डेक में एंटर किया और रेडियो संचार के साथ हमारी सहायता की और हमारे साउथवेस्ट एयरलाइंस के पायलट ने विमान को उडाया। उन्होंने बताया की विमान लगभग हवा में एक घंटे 17 मिनट तक रहा और फ़िलहाल में मामले की जांच के आदेश दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *