अतीक की बहन को सता रहा एनकाउंटर का डर

उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद की 28 मार्च को प्रयागराज कोर्ट में पेशी है ,इसलिए अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है ,उधर ,साबरमती जेल से ही पीछे पीछे चल रही अतीक अहमद की बहन को भाई के एनकाउंटर का डर सता रहा है।

बहन ने क्या कहा ?

बाहुबली नेता अतीक अहमद की बहन ने मीडिया को बताया कि ,अतीक की तबियत ठीक नहीं है ,इसके बाद भी यूपी पुलिस अतीक को सड़क के रास्ते प्रयागराज ला रही है ,इसलिए डर है की मेरे भाई का एनकाउंटर हो सकता है। बहन के साथ अतीक का वकील भी गुजरात से ही पुलिस के काफिले के पीछे आ रहे है। अतीक की बहन ने तो दूसरे भाई अशरफ अहमद का भी एनकाउंटर का डर जताया , कहा कि , अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है ,उसका भी एनकाउंटर हो सकता है।

अतीक के वकील का दावा –

बहन के साथ अतीक का वकील भी गुजरात से पुलिस काफिले के पीछे – पीछे आ रहा है ,मीडिया से बातचीत में बताया कि ,अतीक अहमद को पिछली सरकार ने उमेश पाल के फर्जी अपहरण केस में फसाया था ,जिसके के लिए 28 मार्च को प्रयागराज कोर्ट में पेश होना है और उसी पर फैसला आना है। अतीक के परिवार वालों को एनकाउंटर का डर है ,इसलिए हम गुजरात से ही काफिले के साथ चल रहे है।
बता दे कि ,उमेश पाल हत्याकांड में भी अतीक और उसका भाई अशरफ आरोपी है , अतीक सूरत में साबरमती जेल में था तो वही अशरफ बरेली जेल में कैद है।

साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर आ रही यूपी पुलिस –

यूपी पुलिस अतीक को सड़क मार्ग से ला रही है उसमे 6 गाड़ियां शामिल है , इसमें 2 बज्र वाहन शामिल है ,अतीक को गुजरात से राजस्थान के सीमा से लाया गया और फ़िलहाल में काफिला झांसी पहुंच गया है ,अतीक को ला रहे 45 पुलिसकर्मियों में से केवल पांच अधिकारियों के पास ही मोबाइल फ़ोन है बाकि सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल पहले ही जमा हो चुके है , और जिस बज्र वाहन में अतीक सवार है उसमे मौजूद किसी भी पुलिसकर्मी के पास मोबाइल फोन नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *