माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ उमेशपाल हत्या कांड के मुख्य आरोपी है उन दोनों को फांसी की सजा मिलने की मांग उमेश पाल की धर्मपत्नी जया पाल ने की है।
उमेश पाल की धर्मपत्नी ने क्या कहा ?
उमेश पाल की धर्मपत्नी जयपाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि ,अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को फांसी की सजा मिलनी चाहिए ,जिससे की उन हत्यारो को पता चले की मौत कैसे आती है उन्होंने कहा ,मैं कोर्ट से यही मांग करती हु की उन दोनों को फांसी की सजा मिले ,अगर दोनों को उम्रकैद की सजा होगी तो भी वो दुबारा यही काम करेंगे।
जया पाल ने कहा ,मेरे बच्चे पूछते है कि पापा कहां है ? अपने बच्चों को मैं क्या जवाब दूं ,कि उन्होंने मेरे पति को बेरहमी से मारा है। उन दोनों को ऐसे मौत मिले की आगे कोई भी किसी को मारने से पहले सोचे की उसका क्या होगा। उन्होंने कहा ,इनकी ( उमेश पाल ) की हत्या जिस तरह से की गई है ,उससे सारा समाज दहल गया है ,अगर इन माफिया को कोर्ट छोड़ती है ,फांसी की सजा नहीं देती तो ये आगे फिर से किसी की हत्या करा सकते है।
अतीक पर रहेगा कड़ा पहरा –
माफिया को यूपी पुलिस साबरमती जेल से आज (27 मार्च) को प्रयागराज आ रही है।
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद को कड़े पहरे में रखा जायेगा ,कड़ी सुरक्षा के बीच जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जायेगा। अतीक नैनी जेल में 24 घंटे cctv कैमरे के निगरानी में रहेगा और जेल कार्यालय और जेल मुख्यालय से चौबीस घंटे अतीक की निगरानी की जाएगी।