मंगलवार यानी कि 28 मार्च को उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी अतीक अहमद को प्रयागराज के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। बाहुबली अतीक अहमद को यूपी पुलिस गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर जा रही है। अतीक के प्रयागराज पहुंचने से पहले ही नैनी सेंट्रल में उसके बेटे अली की बैरक बदल दी गई है।
अतीक अहमद का एक बेटा अली अहमद प्रयागराज की नैनी जेल में बंद हैं। अली अहमद कि बैरक रविवार की रात ही बदल दीया गया। बता दें कि अतीक अहमद को भी नैनी जेल में रखने की तैयारी है। जानकारी के मुताबिक अतीक के लिए भी एक बैरक तैयार की गई है। अतीक को नैनी जेल में रखने की बात जेल अधिकारी ने बताई है। जेल अधिकारी ने कहा अतीक के बेटे की बैरक इसलिए बदली गई है ताकि दोनों एक दूसरे से ना मिल सके।
कहा रखा जाएगा अतीक अहमद को
अतीक अहमद को नैनी जेल के पुरानी महिला बैरक में रखने की तैयारी की गई है। अतीक कोर्ट में पेशी से पहले नैनी सेंट्रल जेल में रखा जाएगा। अतीक की सुरक्षा के लिए जेल प्रशासन ने नई रणनीति बनाई है। और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जेल के अन्य कैदियों के संपर्क में वह न आ पाए और न अन्य कैदी ही उसके संपर्क में आ पाए इसलिए उसे अलग रखा जाएगा।बेटे अली को रविवार रात वहां से अंदर सर्किल नंबर एक के एचएस सेल में शिफ्ट कर दिया गया है। ताकि पिता-पुत्र की मुलाकात न हो सके।
बता दें कि जब नैनी सेंट्रल जेल के प्रशासन को जानकारी मिली कि अतीक अहमद साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। तो उसको रखने के लिए जेल प्रशासन एक्टिव हो गया।जेल प्रशासन के पास लिखित तौर पर इस संबंध में कोई सूचना नहीं आई है, लेकिन एहतियातन तैयारी की गई है।
जेल प्रशासन ने पहले रणनीति बनी थी कि उसे जेल के अंदर हाई सिक्योरिटी सेल में रखा जाएगा। परन्तु रात में डीआईजी जेल और वरिष्ठ जेल अधीक्षक नैनी सेंट्रल जेल ने जब कर्मचारियों और मातहतों के साथ डिस्कशन किया तो निर्णय लिया कि अब उसे जेल के अंदर हाई सिक्योरिटी सेल के बजाय जेल के बगल पुराने महिला बैरक में रखा जाए। इसके पीछे का कारण ये बताया गया है कि वह अन्य कैदियों के संपर्क में ना सके। ना उससे कोई भी संपर्क कर सके।
सीसीटीवी की निगरानी में अतीक
अतीक अहमद को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा। उसकी निगरानी के लिए जेल से खास कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएंगे। इसके साथ ही अतीक के ऊपर चौबीसों घंटे सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। अतीक को जिस बैरक में रखा जाएगा वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।