उमेशपाल अपहरण केस में 28 मार्च को प्रयागराज के कोर्ट में अतीक और उसके भाई अशरफ को पेश होना है इसके लिए अतीक को साबरमती जेल से लाया जा रहा है तो अशरफ को बरेली जेल से लाया जा रहा है ,दोनों थोड़ी देर में प्रयागराज पहुंचने वाले है ,उन्हें नैनी जेल में रखा जायेगा ,जिससे नैनी जेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। कल (28 मार्च) सुबह दोनों को कड़ी सुरक्षा में पुलिस कोर्ट ले जाएगी।
अतीक के परिवार वाले लगातार इस बात की आशंका जता रहे थे की अतीक और अशरफ का यूपी पुलिस एनकाउंटर कर देगी। जब मीडिया ने अतीक से इस बारे में सवाल पूछा की क्या आपको एनकाउंटर का डर सता रहा है ,तो मुछो पर ताव देते हुए अतीक ने जवाब दिया ,”कहे का डर ‘ ,तो वही अशरफ ने मीडिया से बातचीत में बताया की ,’योगी जी ने कहा है कि जहां – जहां माफिया डॉन है ,उन्हें नहीं छोड़ेंगे लेकिन मैं माफिया डॉन नहीं हूं …. हम आपको माफिया डॉन लग रहे है ? किसने कहा कि हम माफिया डॉन हैं , मेरा भाई भी डॉन नहीं है। ‘
गाड़ी पलटने और एनकाउंटर की आशंकाओं पर खूब हुई सियासत –
अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण केस में लाने के लिए यूपी पुलिस जब गुजरात पहुंची तभी से उत्तर प्रदेश में गाड़ी पलटने और एनकाउंटर करने जैसी आशंकाओं पर खूब सियासत होने लगी ,लेकिन अतीक और उसके भाई अशरफ को यूपी पुलिस ने सकुशल उत्तर प्रदेश पंहुचा दिया है। बता दें की अपहरण कांड में तीसरा आरोपी फरहान है जिसको चित्रकूट जेल से लाया जा रहा है ,उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक ,अशरफ और फरहान तीनों आरोपियों की कल (28 मार्च ) को प्रयागराज कोर्ट में पेशी है।
उमेश पाल ने 2007 में मुकदमा दर्ज कराया कल होगा फैसला –
साल 2007 में उमेश पाल ने अतीक ,अशरफ और फरहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले सुनवाई में उमेश पाल ने आखिरी गवाही भी दी थी , कोर्ट में दिए गवाही के दूसरे दिन ही उमेश पाल की बेरहमी से हत्या कर दिया गया ,लेकिन अब उस मामले पर कोर्ट की कार्यवाई पूरी हो चुकी है और अब कोर्ट उसपर अपना फैसला सुनाएगी।