रामनवमी के इस पावन पर्व पर आज 30 मार्च 2023 दिन गुरुवार को आयोध्या को खासतौर पर सजाया गया है ,अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा है ,राम भक्ति के रंग में रंगे भक्त आयोध्या के सरयू में आस्था का डुबकी लगा रहे है। आइये जानते है रामनवमी के विशेष अवसर पर आयोध्या में राम लला के लिया क्या हो रहा है खास।
अयोध्या में रामलला के लिए क्या हो रहा है खास ?
अयोध्या में आज धूम मची हुई है ,रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है , तो वही रामलला के लिए भी आज सबकुछ खास हो रहा है।
सबसे पहले एक क्विंंटल पंचामृत से रामलला को स्नान कराया जायेगा और फिर उस पंचामृत को भक्तों में बाट दिया जायेगा। रामलला को भोग लगाने के लिए चार प्रकार के पंजीरी और छप्पन प्रकार के 12 क्विन्टल का प्रसाद चढ़ाया जायेगा और उस प्रसाद को श्रद्धालुओं में बाटा दिया जायेगा। रामलला की ये आखिरी रामनवमी है जब वो अस्थाई रूप से मंदिर में विराजमान है , अगले साल रामनवमी में रामलला राम मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान होंगे।
अयोध्या में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन –
अयोध्या में आज भगवान श्रीराम का जन्म उत्सव बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है ,इसके लिए आयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी है। इस साल रामनवमी के अवसर पर कई भव्य व रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
भक्तों को दर्शन के लिए विशेष सुविधा –
रामनवमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड और हेरिटेज एविएशन द्वारा भक्तो को हवाई दर्शन का सुनहरा मौका दिया जा रहा है ,एक व्यक्ति का शुल्क मात्र 3000 रूपये में लगेगा , हवाई टिकट सरयू अतिथि गृह के काउंटर से मिलेगा और हवाई दर्शन का स्थान भी सरयू अतिथि गृह रहेगा।