बंगाल में हिंसा को लेकर चेतावनी , ‘रामनवमी की जुलूस निकालें लेकिन रमजान….. कार्रवाई की जाएगी। ‘

रामनवमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल में बीजेपी जुलूस निकालने की तैयारी में है ,इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेड रोड के धरना मंच से जुलूस को लेकर बयान दिया है ,उन्होंने साफ तौर पर यह ऐलान कर दिया है की रामनवमी का जुलूस निकाले लेकिन बंगाल के साम्प्रदायिक सौहार्द को नष्ट ना करें।

ममता बनर्जी ने क्या कहा ?

बीजेपी इस साल रामनवमी को बड़े धूमधाम से मनाने का फैसला लिया है ,इसके लिए वो बहुत तैयारी किये है ,लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही विपक्ष को चेतावनी दी है कि रैली निकाले लेकिन कानून को अपने हाथ में ना ले ,अगर कोई जुलुस के माध्यम से हिंसा फ़ैलाने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।

ममता बनर्जी ने रेड रोड धरना मंच से कहा कि ,” ”किसी गुंडे ने कहा है कि राम नवमी के दिन हम अस्त्र लेकर निकलेंगे और जुलूस करेंगे. मैं रामनवमी के जुलूस को रोकूंगी नहीं, लेकिन अगर अस्त्र निकालें तो सरकार की ओर से कार्रवाई होगी. रमज़ान का महीना भी चल रहा है और इस दौरान अगर किसी ने भी कोई ग़लत काम करने की कोशिश की तो उसे बख़्शा नहीं जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी। ” ममता बनर्जी ने कहा कि कोई भी हथियार को लेकर मार्च करता देखा गया तो राज्य के नए कानून के तहत यदि आवश्यक हुआ तो उसकी सम्पति भी प्रशासन जब्त कर लेगी।

रामनवमी के अवसर पर बीजेपी निकलेगी भव्य जुलूस –

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता सुवेंधु अधिकारी ने कहा कि रामनवमी के पर्व पर राज्य में 1000 बड़े जुलूस और 10000 छोटे जुलूस निकाले जा सकते है ,जिसमें एक करोड़ राम भक्त शामिल होने है। आधिकारिक तौर पर बीजेपी कोई जुलूस नहीं निकाल रही लेकिन बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने अलग – अलग संगठनों के द्वारा निकाले जा रहे जुलूसों में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *