अजय देवगन की एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘भोला’ सिनेमाघरों में आ गई है। फिल्म ने फर्स्टडे अपना कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई बताया जा रहा है कि फिल्म फर्स्टडे 11.20 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई जोकि अजय देवगन की पिछली फिल्म ‘दृश्यम 2’ से बहुत कम ओपनिंग ‘भोला ‘ को मिला। ‘भोला ‘ से ओपनिंग डे पर अनुमान लगाया जा रहा था की अजय देवगन की मचअवेटेड फिल्म ‘भोला’ पहले दिन 15 करोड़ के पार कमाई करेगी।
फिल्म भोला की कहानी –
‘भोला’ साऊथ मूवी ‘कैथी’ की रीमेक है। साऊथ मूवी ‘कैथी’ को लोगों ने खूब पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की, अब ‘भोला’ भी सिनेमाघरो में आ गई है और लोग इसको भी पैसा वसूल बता रहे है अजय देवगन की सारी फिल्मों की तरह ‘भोला’ में भी एक्शन सीन्स की भरमार है ,कमी है तो थोड़ी इमोशन की बाकि फिल्म जब से शुरू होती और फिल्म की आखिरी तक अजय देवगन छाए रहते है .
फिल्म में भोला (अजय देवगन) जेल में है और पता चलता है की उसकी 10 साल की बेटी है जो लखनऊ के एक अनाथालय में रहती है ,10 साल बाद भोला की जेल से रिहाई होती है और वो अपनी बेटी से मिलने के लिए बेहद आतुर है। एसीपी डायना जोसफ ( तब्बू ) एक बड़े ड्रग माफिया तस्करी के बड़े गिरोह को माल के साथ पकड़ा है और उस माल को पुलिस थाने ही छुपा दिया है।
पुलिस इंस्पेक्टर (गजराज राव ) को टिप मिलती है की अश्वथामा (दीपक डोबरियाल ) डायना जोसफ को जान से मारकर पुलिस थाने में छुपाए गए ड्रग्स को वापस पाना चाहता है। अश्वथामा इसके लिए थाने में हो रही पार्टी के ड्रिंक में कुछ मिला देता है जिससे सारे पुलिस इंस्पेक्टर बेहोश हो जाते है। और उन लोगों हॉस्पिटल पहुँचती है डायना ,लेकिन थाने में रखे माल क्या होता है ? भोला की इस मामले कैसे एंट्री होती है ? ड्र्ग्स डीलर अश्वथामा कैसे बदला लेता है ? इसके लिए फिल्म देखे।
फिल्म में एक्टिंग –
एक से बढ़कर एक उम्दा कलाकार है इस फिल्म में ,अजय देवगन ,तब्बू , दीपक डोबरियाल ,संजय मिश्रा ,विनीत कुमार ,राज किरण ,गजराज राव जैसे बेहतरीन कलाकर इस मूवी में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हुए है। अजय देवगन का एक्शन सीन भरपूर तो इंमोशनल सीन मिसिंग है , तब्बू का पुलिस अफसर का किरदार भी दमदार है। ,तो वही गजराज राव लालची पुलिस अफसर के किरदार में खूब जाचे है