लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला आज

आईपीएल

इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल 2023 का तीसरा मैच आज शाम 7.30 बजे से लखनऊ में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स इस मुकाबले में आमने-सामने होंगी। ये मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

दिल्ली टीम अपने रेग्युलर कप्तान ऋषभ पंत के बगैर ही इस सीजन में खेल रही है।पंत कार एक्सीडेंट और सर्जरी के बाद आराम कर रहे हैं। बता दें कि ऋषभ पंत जगह डेविड वॉर्नर कमान संभाल रहे हैं।आईपीएल 2022 से डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स पिछले सीज़न शानदार लय में दिखी थी। इस सीजन में भी टीम पहला मैच जीत अपनी फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी।

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पिच

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच टी20 के लिहाज से काफी बैलेंस रहती है। बल्लेबाज़ों के साथ-साथ गेंदबाज़ों के लिए भी मददगार साबित होती है। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की पिच पर बैट और बॉल के बीच शानदार कॉम्पीटीशन देखने को मिलता है। यहां अब तक खेले गए कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम विजयी रही है। ऐसे में टॉस अहम किरदार अदा कर सकता है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 151 रनों का औसत स्कोर बनता है।

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में अब तक दो मुकाबले हुए हैं। दोनों ही मैच में लखनऊ ने जीत दर्ज करई है‌। बता दें कि लखनऊ के खिलाफ खेले गए पहले मैच में दिल्ली को 6 रन से, दूसरे मैच में 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। दिल्ली की टीम को ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में खिताब की संभावनाओं को करारा झटका लगा है, लेकिन उनके पास कप्तान के तौर पर डेविड वॉर्नर जैसा आक्रामक सलामी बल्लेबाज है।सनराइजर्स हैदराबाद को अपने नेतृत्व में खिताब दिलाने वाले वॉर्नर दिल्ली के लिए भी ऐसी सफलता हासिल करना चाहेंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

आईपीएल

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, रिले रोसौव, सरफराज खान, फिल साल्ट, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ललित यादव, रिपल पटेल, ईशांत शर्मा, चेतन सकारिया, खलील अहमद, अमन हकीम खान, प्रवीण दुबे, कमलेश नागरकोटी, यश ढुल, मुकेश कुमार, विक्की ओस्तवाल।

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन, नवीन उल हक, आयुष बदोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *