खैरात में मिल रहे राशन पर टूट पड़ा पाकिस्तान , 12 मौतें ,सैकड़ो घायल

पाकिस्तान में महंगाई ने लोगों का जीना हराम कर रखा है कि लोग रमजान जैसे पाक महीने में आटे चावल के लिए तरस रहे है। जानकारी के मुताबिक सस्ते आटे के लिए लोग लम्बी लाइनों में खड़े थे , फिर वह भगदड़ मच गई इसमें 12 लोगों की जान चली गई है और सैकड़ो लोग घायल हो गए है।

महंगाई ने तोड़ी कमर –

पाकिस्तानी सरकार इस वक्त भारी आर्थिक संकट से गुजर रही है ,कोई बैंक उसे लोन देने के लिए तैयार नहीं है , अभी तक आईएमएफ से भी लोन नहीं मिल पाया है , दूसरी तरफ सरकार आम आदमी पर करों का भरी बोझ डाल रही है। रमजान में पाकिस्तान का ये हाल हुआ है की फल और सब्जियां ही नहीं बल्कि गेहूं के आटे का संकट भी मंडरा रहा है।

दिनभर रमजान का उपवास करने के बाद शाम को लोग सुखी रोटी और पानी से अपना रोजा खोलन रहे है। द पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ,सरकारी दुकानों पर मुफ्त के मिल रहे राशन को पाना लोगो के लिए जंग लड़ने जैसा लग रहा है। पाकिस्तान में जो गेहू का संकट चल रहा है ,वो सिर्फ शहबाज शरीफ की सरकार और प्रांतीय सरकारों की लापरवाही के वजह से है।

मुट्ठी भर आटे के लिए गई कई जाने –

पाकिस्तान में रमजान पर आटे को लेकर भगदड़ मच गई ,जिमसे कई लोगों ने मुट्ठी भर आटे के लिए जान गवा दी तो बहुत सारे घायल भी हो गए है।

द न्यूज़ इंटरनेशनल ने बताया कि पुरे पाकिस्तान में फ्री के मिल रहे आटे के लिए भगदड़ की कई घटनाए सामने आई है मुल्तान में इस तरह की घटना में दो पुलिसकर्मियो सहित 14 लोग घायल हो गए। पाकिस्तान के कराची  में सस्ते आटे के लिए लोग लम्बे लाइनों में खड़े थे भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत हो गई है। कराची के एक फैक्ट्री परिसर के अंदर मुफ्त का राशन लेने के लिए लोग इक्क्ठा हुए थे ,तभी ये हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *