योगी सरकार ने यूपी में 12वीं कक्षा के इतिहास की किताबों में बड़ा बदलाव किया है .शैक्षिक सत्र 2023 – 24 से नए पाठ्क्रम लागू हो जायेंगे और इतिहास के किताब से मुगलों वाला चैप्टर हटा दिया गया है ।
पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव –
शैक्षिक सत्र 2023 – 24 के यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के पाठ्यक्रम में योगी सरकार ने बड़ा बदलाव किया है ,योगी सरकार ने यूपी के 11वीं और 12वीं कक्षा के मुगल चैप्टर को हटा दिया है , यूपी की सरकार ने निर्णय लिया है कि 12वीं कक्षा के इतिहास के किताब से शासक और मुगल दरबार को पाठ्यक्रम से हटा दिया गया है ,और 11वीं कक्षा के किताब से इस्लाम उदय ,संस्कृतियों में टकराव ,औद्योगिक क्रांति की शुरुआत आदि चैप्टर हटा दिए गए है।
इसके अलावा नागरिक शास्त्र की किताब में भी परिवर्तन किया गया है , स्वतंत्र भारत में राजनीति , जन आंदोलनों का उदय और एक दल के प्रभुत्व का दौर आदि बदलाव किये गए है।
यूपी के डिप्टी सीएम ने क्या कहा ?
किताबों में किये गए बदलाव और शैक्षिक सत्र 2023 – 24 में लागू किये जाने को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इसे अहम कदम बताया उन्होंने कहा कि ”हमारी संस्कृत हमारी सांस्कृतिक विरासत है. हम अपनी नई पीढ़ी का परिचय विरासत से कराना चाहते हैं. पुराने काल में लोगों को हमारी संस्कृति से वंचित किया जा रहा था , लोगों को उनके असली संस्कृति से रूबरू नहीं कराया जा रहा था ,लोगों को हम असली संस्कृति के बारे में बताएंगे। ”
वही सपा के एक विधायक नवाब इक़बाल महमूद ने कहा कि ,’बीजेपी की सरकार मुसलमानों के विरुद्ध में जो भी काम कर सकती वह सभी काम करने का प्रयास कर रही है ,लेकिन मुगल शासन केवल उत्तरप्रदेश से हटाने से हटने वाला नहीं है ,बल्कि पूरी दुनिया में मजबूत है। मुगल सल्तनत के बादशाह ही हिंदुस्तान को तरक्की की राह पर ले गए थे। ”