उमेशपाल अपहरण केस में उम्रकैद की सजा काट रहे माफिया अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जा सकता है।
खबरों की माने तो अतीक अहमद को साबरमती जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने का फैसला जांच के आधार पर हो सकता है। जांच की रिपोर्ट प्रयागराज के सरकारी अमले ने उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी है। जिसमे अतीक अहमद की जेल बदलने की सिफारिश की गई है।
यूपी सरकार जल्द दाखिल करेगी सुप्रीम कोर्ट में अर्जी –
उत्तर प्रदेश सरकार ने अतीक अहमद को जेल बदलवाने के लिए जल्दी ही सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाल सकती है , सुप्रीम कोर्ट से माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से दिल्ली के तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने की अनुमति मांगी जाएगी।
एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि जेल में माफिया बिना खौफ का राज कर रहा है ,वह वहां रोज अपना दरबार लगता है ,उसके बाहर से आने वाले जानकर बिना अनुमति के जेल के , बिना लिखा पढ़ी के वो अंदर घुस जाते है। यहाँ तक की उन लोगो को भी जेल में पूरी व्यवस्था दी जाती है खाने पिने का बढ़िया इंतज़ाम होता है अतीक ने पुरे जेल को अपना इलाका बना लिया है होटल की तरह लोग वह रुकते भी है । जेल में अतीक दफ्तर की तरह लोगों से मिलता जुलता अपना काम करता है। यहाँ तक की वो मोबाइल फ़ोन से बाहर निर्देश भी देता है।
आतंक के डर से प्रयागराज से साबरमती किया गया था शिफ्ट –
अतीक आदमद को प्रयागराज के नैनी सेन्ट्रल जेल से गुजरात के साबरमती जेल में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 3 जून ,2019 में हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया