दीपक बॉक्सर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शातिर और खतरनाक अपराधी है ,दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शातिर और खतरनाक अपराधी दीपक बॉक्सर जोकि नकली पासपोर्ट पर मेक्सिको भाग गया था ,वह अब मेक्सिको से अमेरिका भागने के फ़िराक में था। जानकारी मिलते ही एफबीआई की सहायता से मेक्सिको में दीपक बॉक्सर को धर दबोचा गया और भारत वापस लाया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारते ही दीपक बॉक्सर को एफबीआई से दिल्ली पुलिस आधिकारिक तौर पर अपने कस्टडी में ले लिया और एयरपोर्ट पर ही दिल्ली पुलिस क़ानूनी कार्यवाई पूरी करके दीपक बॉक्सर को गिरफ्तार कर लिया।
दीपक बॉक्सर की होगी आज कोर्ट में पेशी –
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीपक बॉक्सर को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया है। सबसे पहले उसका मेडिकल जांच कराया जायेगा ,उसके बाद आज (5 अप्रैल ) ही उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा। दिल्ली पुलिस गैंगेस्टर से पूछताछ करने के लिए कोर्ट से रिमांड की मांग करेगी।
लॉरेंस विश्नोई ने फरार होने में की थी मदद –
2018 में दीपक पर मकोका के तहत कार्यवाई हुई थी ,तभी से दीपक फरार था ,लेकिन इस दौरान वो रुका नहीं था लगातार वो आपराधिक मामलों को अंजाम दे रहा रहा था। पुलिस को बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या के मामले में दीपक बॉक्सर की तलाश थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक , दीपक को भारत से मैक्सिको भगाने में लॉरेन्स बिश्नोई ने पूरी मदद की थी। दीपक ने मुरादाबाद से रवि अंटिल के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था और कोलकाता से फ्लाइट पकड़कर 29 जनवरी 2023 को भारत से मेक्सिको फरार हो गया था। पुलिस को जैसे सुचना मिली की दीपक भारत से बाहर निकल गया है तो उसे वापस लेन के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया और 16 मार्च को स्पेशल सेल ने मामला दर्ज किया और उसके खिलाफ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।