केरल ट्रेन अग्निकांड के आरोपी को रत्नगिरि से गिरफ्तार कर लिया गया है , लड़ाई में एक व्यक्ति से दूर व्यक्ति पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया ,इस हादसे में तीन लोगो को मौत हो गई थी और 9 लोग आग से झुलस गए थे।
बता दे कि हालही में केरल के एक ट्रेन की एक बोगी में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की घटना सामने आई थी , घटना को अंजाम शाहरुख़ सैफी नाम का एक युवक ने दिया था जो शाहीन बैग का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र के रत्नगिरि रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है।
महाराष्ट्र ATS और सेंट्रल इंटेलिजेंस की जॉइनिंग टीम ने आरोपी शाहरुख़ सैफी को महाराष्ट्र के रत्नगिरि के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया .
पिता ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट –
पुलिस के जानकारी के मुताबिक 31 मार्च को शाहरुख़ के पिता ने शाहीन बाग पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शाहीन बाग जाकर केरल पुलिस और दिल्ली पुलिस ने जांच पड़ताल किया ,फिर एक दिन पहले का शाहरुख़ का लोकेशन मुंबई के रत्नागिरी में स्पॉट हुआ ,पता चला कि वह रत्नागिरी सिविल हॉस्पिटल इलाज के लिए आया है। हलाकि वो वहा से इलाज कराये वैगर फरार हो गया , लेकिन फिर बाद में उसे मंगलवार ( 4 अप्रैल ) को देर रात को पुलिस ने महाराष्ट्र के रत्नगिरि रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है।
क्या पूरी घटना ?
केरल के कोझिकोड में 2 अप्रैल को एक एक्सप्रेस ट्रेन में दो यात्री में लड़ाई हो गई थी ,जिसके बाद एक यात्री ने दूसरे यात्री पर जवलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी ,जिसमे एक समेत तीन लोगो को मौत हो गई थी और 9 लोग आग से झुलस गए थे।आग लगाने के बाद आरोपी शाहरुख़ सैफी ट्रेन से खुदकर भाग गया था।