कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू हाल ही में जेल से रिहा हुए और शुक्रवार (7 अप्रैल ) को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश से मुलाकात की।
क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू एक दिन पहले 6 अप्रैल को दिल्ली में ही कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिले थे। जेल से रिहा होने के बाद सिद्धू ने राहुल गांधी को क्रांति कहा था और दिल्ली में मुलाकात के बाद मेंटर कहा और वही प्रियंका गांधी को ‘मार्गदर्शक ‘ कहा है।
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिलने के बाद सिद्धू ने कहा कि पंजाब और नेताओं के प्रतिब्धता ‘न तो झुकेगी और न ही एक इंच पीछे हटेगी। ‘
बता दे की नवजोत सिंह सिद्धू साल 1998 में रोडवेज मामले में पंजाब जेल में सजा काट कर साढ़े 10 महीने बाद जेल से बाहर आये है। नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी कैंसर से पीड़ित है और वो पटियाला में है वो उनके साथ वही रुके थे। लेकिन इसी बीच वो दिल्ली पहुंच गए।
जानकारी के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू 8 अप्रैल को अमृतसर पहुंचेंगे और वहां उनके समर्थक गोल्डन गेट पर स्वागत करेंगे। वह वहां से पटियाल जायेंगे। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सांसद चौधरी की हार्टअटैक से मौत हो गई थी तो वो उनके परिवार से मिलने जलांधर भी जायेंगे।
जेल से निकलने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू मूसा पहचे थे , सिद्धू मुसवाला के परिवार वालों से मिलाकात के लिए ,सिद्धू मुसेवाला के माता – पिता से वो करीब 2 घंटो तक मुलाकात किये उस दौरान वो केंद्र सरकार पर जम कर हमला बोला।