भारत में कोरोना की क्या चौथी लहर की शुरुआत हो गई है ? ऐसा सवाल इस लिए उठ रहा क्योंकि भारत में कोरोना फिर एक बार पैर पसार रहा है ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आये ये निर्देश दिए गए है।
बता दे की कोरोना के केस फिर एक बार डराने वाले आ रहे है हर दिन उनके आंकड़े में बढ़ोतरी देखि जा रही है ,शुक्रवार (7 अप्रैल ) को कोरोना के मामलें भारत में 6,050 सामने आए थे तो वही आज यानि 8 अप्रैल को कोरोना के नए मामले 6 ,155 मामले सामने आए है। देश में अभी तक कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 31,194 हो गई है। जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से 11 नई मौतें हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए निर्देश –
कोरोना वायरस के मामले तेजी बढ़ रहे हैं. देश में अब लगभग 3000 से भी अधिक केस प्रतिदिन के हिसाब से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं कोरोना एक बार फिर डराने लगा है.स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से 11 नई मौतें हुईं. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से राज्यों को आपातकालीन हॉटस्पॉट की पहचान करने और परीक्षण के निर्देश दिए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना से संबंधित एक बैठक के दौरान सभी राज्यों को जीनोम परीक्षण में तेजी लाने के आदेश दिए हैं. मंडाविया ने अस्पतालों को निर्देश दिए है की आने वाली आपदा से निपटने के लिए वे जरूरी कदम उठाये।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस का नया वैरियंट XBB.1.16 देखा गया है,जो की कोरोना के पिछले सारे वैरियंट का 38.2 प्रतिशत है.
हर दिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे है ,देश भर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 51 हजार 259 हो गई है.