माफिया अतीक अहमद और बेटे उमर पर मोहित जायसवाल को अगवा करने के आरोप है। जिसमें अतीक के साथ – साथ बेटे उमर पर भी उम्रकैद की तलवार लटक रही है।
अपहरण केस में आरोप तय –
बता दे कि माफिया अतीक अहमद और बेटे उमर पर 7 अप्रैल को लखनऊ के एक व्यापारी के अपहरण मामले में आरोप तय किए गए हैं.उम्र फ़िलहाल लखनऊ जेल में बंद है ,लेकिन आरोप तय होने के बाद अतीक की तरह ही उसपर भी उम्रकैद की तलवार लटक रही है।
क्या है उमर पर आरोप –
उमर पर आरोप है कि वो मोहित जयसवाल को पहले अगवा किया और फिर उसे देवरिया जेल में ले गया ,जहां अतीक अहमद जेल में बंद था ,उसके बाद अतीक ने मोहित की पिटाई की और फिर उससे फिरौती की मांग किया ,इतना ही नहीं मोहित जयसवाल की कम्पनी को उमर ने अपने सहयोगी के नाम पर करवा दिया था।
मोहित जायसवाल अपहरण केस का क्या है पूरा मामला –
अतीक के बेटे उमर ने 29 दिसंबर 2018 को लखनऊ में मोहित जायसवाल नाम के एक व्यापारी का अपहरण करवाया था.अपहरण के बाद मोहित को देवरिया जेल ले जाया गया. इसमें अतीक के बड़े बेटे उमर के साथ गुफरान, फारुख, गुलाम और इरफान भी शामिल थे. व्यापारी मोहित जयसवाल को मार -मार कर बेहोश कर दिया गया ,मोहित को बंदूक की बट और लोहे की रॉड से बेतहाशा पीटा गया. उससे जोर जबजस्ती से उसकी 45 लाख की प्रॉपर्टी पर दस्तखत करने को कहा गया ,लेकिन वो नहीं माना मोहित का ये कहना था कि मैंने ये प्रॉपर्टी अपनी मेहनत से बनाई है आपको क्यों दे दूं ,लेकिन मौत का खौफ दिखाकर उससे बेसुध हालत में स्टाम्प पेपर पर जबरदस्ती उनके दस्तखत करवा लिए गए इतना ही नहीं उसकी गाड़ी SUV भी उससे छीन ली गई।
मोहित जायसवाल जब उनके चंगुल से छूटा तो लखनऊ में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराइ ,जिसके बाद ही अतीक को देवरिया से साबरमती जेल में शिफ्ट किया गया। साल 2019 में सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की. लेकिन अब जाकर 7 अप्रैल को अतीक और उमर पर आरोप तय हुआ है। इस मामले में सीबीआई कोर्ट में अतीक और उमर पर आरोप तय हो गए. सुनवाई के बाद सजा तय की जाएगी।