उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज अदालत में पेश किया जायेगा जिसके लिए अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है। उमेश पाल के परिवार को कोर्ट से इंसाफ की उम्मीद है। उमेश पाल के परिवार घर वाले अदालत से बार – बार अतीक को फांसी देने का गुहार लगा रहे है , मीडिया से बातचीत में उमेश पाल की माँ ने अपने बेटे को खोने का दर्द बयां किया साथ ही अतीक और उसके गुर्गो को भी मौत के घाट उतारने की मांग की।
दिन दहाड़े गोली मारकर की गई थी हत्या –
प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 दिनदहाड़े उमेश पाल को गोलियों से मारकर हत्या कर दी गई जोकि बसपा नेता राजू पाल का चश्मदीद गवाह था , और हत्या का आरोप लगा है अतीक अहमद और उसके परिवार पर। आरोपी अतीक को उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रयागराज अदालत में पेश करने के लिए यूपी पुलिस साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए निकल चुकी है जेल से निकलने के समय अतीक अहमद बहुत खौफ में नजर आ रहा था मीडिया वालो से उनसे कहा कि, ‘मुझे मारने की साजिश है।’
उमेश पाल की माँ ने कहा मौत के घाट उतरा जाये –
इस मामले में उमेश पाल के परिवार वालों का भी प्रतिक्रिया सामने आया है। उमेश पाल की माँ ने कहा कि ,” मेरा बेटा बम -कट्टे की नहीं ,इंसाफ की लड़ाई लड़ रहा था ,अतीक और उसके गुंडों को मौत के घाट उतरा जाये।अतीक अपने पुरे परिवार को गुंडा बना दिया है ,उसके माफियो का इतना बड़ा सरगना है की वो जेल में रहकर भी कुछ भी करा सकता है ,वो जेल में रहकर ही मेरे बेटे को 2 गनर को मौत के घाट उतरा है ,मेरा मुख्यमंत्री जी से यही अपील है कि जैसे वो काली कोट और वर्दी का इज्जत नहीं किया वैसे ही उसको नैनी जेल लाने के बाद उसको और उसके गुंडों को पकड़ कर के फांसी की सजा हो और उन्हें मौत के घाट उतरा जाये। ताकि हमारे परिवार को इंसाफ मिले और हमारे बेटे के आत्मा को शांति। ”