नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में शराब पार्टी के दौरान चलाई गई रामायण

गार्डन गैलेरिया मॉल

यूपी के नोएडा में सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल के एक बार में शराब पार्टी के दौरान स्क्रीन पर रामायण का वीडियो प्रसारित किया गया। 14 सेकेंड के प्रसारित वीडियो में राम और रावण के बीच संवाद चल रहा है और कुछ लोग स्क्रीन के सामने जाम छलका रहे हैं।

नोएडा जोन के एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने बार के मालिक, मैनेजर व डीजे संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस की टीम ने बार के मालिक मिनांक और मैनेजर अभिषेक से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने गलती से रामायण का क्लिप चलने की बात कही है।

गार्डन गैलेरिया मॉल के बार में सोमवार दोपहर को 14 सेकंड का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा हो गया। लोगों ने पुलिस और प्रशासन को टैग कर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। इस मामले की खबर मिलते ही नोएडा पुलिस की टीम सक्रिय हो गई। सबसे पहले थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

इसके बाद मैनेजर अभिषेक को दबोच लिया गया फिर देर रात को पब के मालिक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की टीम यह पता लगाने में जुटी हुई है कि शराब पार्टी के दौरान आखिर कार इस तरह की चूक कैसे हुई। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं किसी ने जानबूझकर इस वीडियो को चला नहीं दिया।

बता दें कि इस मॉल के पब आये दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है। पार्टी के शौकीन लोगों के लिए गार्डन गैलरिया मॉल आकर्षण का केंद्र है। मॉल में करीब 26 पब और बार हैं। मॉल के पब और बार पहले से विवादित रहे हैं। पिछले साल गार्डन गैलरिया मॉल के लास्ट लेमन बार में एक युवक की शराब पीने के दौरान बाउंसर ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

इस घटना पर भी काफी बवाल हुआ था। मामले में बार को बंद करा दिया गया था। कुछ महीने पहले इस मॉल के एक बार में ड्रग्स सप्लाई की सूचना केंद्रीय एजेंसियों को मिली थी। इसके बाद यहां पर काफी जांच पड़ताल हुई लेकिन उस दौरान कुछ नहीं मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *