झांसी में अतीक को छुड़ाने की थी असद की प्लानिंग ? पुलिस को खबरी ने किया था अलर्ट

 

उमेश पाल हत्या कांड में शामिल असद के साथ -साथ पुलिस ने शूटर को भी मार गिराया है। अपराध करते समय अतीक और असद ने ये सोचा भी नहीं होगा की उनके अपराधों की सजा ऐसे भुगतनी पड़ेगी। अतीक को जब बुधवार (12अप्रैल ) को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा था तो अपने हाथों को हिलाते हुए कह रहा था कि सरकार उसके परिवार को मिट्टी में मिला दी है और गुरुवार (13 अप्रैल ) को पता चलता है कि उसका बेटा असद सच में मिट्टी में मिला दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को खबर मिली थी कि अतीक का फरार अपराधी बेटा असद और गनर गुलाम साबरमती से लाये जा रहे अतीक के गाड़ी को रोकने की कोशिश कर सकता है ,उमेश पाल अपहरणकांड में सजा सुनाए जाने के लिए बीते 27 मार्च को अतीक अहमद को साबरमती से प्रयागराज लाया जा रहा था, उस समय भी इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर झांसी में अलर्ट किया गया था।

पुलिस को ख़ुफ़िया खबरी ने बताया था कि झांसी में अतीक के काफिले में वो दोनों घुसने कोशिश कर सकते है। स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने मारे गए असद और मोहम्मद गुलाम को लेकर भी कह दिया है की झांसी में अतीक अहमद को छुड़ाने की प्लानिंग रची जा रही है।

झांसी में छुपे थे अपराधी असद और गुलाम –

उमेश पाल हत्या कांड के बाद फरार चल रहे थे अपराधी असद और हत्या में शामिल शूटर ,दोनों कई बार पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए थे। ख़ुफ़िया खबरियों से पुलिस को पता चला कि दोनों अपराधी झांसी में परीछा डैम के पास अतीक अहमद के बेटे असद और मोहम्मद गुलाम छिप कर बैठे है ,जिसके बाद एसपी पुलिस उपाधीक्षक (एसपी) नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में एसटीएफ की एक टीम तैयार की गई और झांसी में ही अतीक के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम मोहम्मद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया।

अतीक अहमद पर अभी तक 100 से अधिक गुनाहो के केस दर्ज है ,लेकिन पुलिस ने अतीक के बेटे को एनकाउंटर में ढेर करके उसके सभी के गुनाहों पर पुलिस ने बड़ी चोट की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *