liquor scam case: सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस ,झूठ बोल कर मनीष सिसोदिया को फसाया गया

दिल्ली शाराब घोटाले मामले में सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल सुबह 11 बजे पेश होने के लिए समन भेजा है। जिसको लेकर आज (15 अप्रैल ) को केजरीवाल ने प्रेसकॉन्फ्रेंस किया और सीधे तौर पर बीजेपी पर सवाल पूछे उन्होंने पूछा है कि सीबीआई जांच में अब कि क्या मिला, झूठ बोलकर ​सिसोदिया को फंसाया. अब सीबीआई हमारे पीछे पड़ी है. पिछले एक साल से बीजेपी कह रही है कि दिल्ली में शराब घोटाला हुआ है. जांच एजेंसियां सब कुछ छोड़कर जांच कर रही है. उम्मीद है सबूत मिल ही गया होगा.

 सिसोदिया को फ़साने के लिए कोर्ट को गुमराह कर रही जांच एजेंसिया –

शराब घोटाले मनीष सिसोदिया को फ़साने के लिए ईडी और सीबीआई ने कोर्ट को गुमराह करके झूठ बोला है की 14 फोन इस्तेमाल करके तोड़ दिया गया है जबकि 5 फोन एजेंसी के पास है और अधिकांश फोन भी जिन्दा है ,कोई न कोई इस्तेमाल कर रहा है।

 

झूठे बयान देने के लिए करते है टॉर्चर –

कोर्ट में झूठे बयान देने के लिए कहा जाता है नहीं देने पर मारापीटा जाता है ,उन्हें टॉर्चर करके बयान लिया जाता है ,जिन्हें धमकियां देकर उनसे झूठ बुलवाया जा रहा है. मैं मोदी से पूछना चाहता हूं कि ये चल क्या रहा है. इस दौरान उन्होंने चंदन रेड्डी का जिक्र किया की उनसे सीबीआई क्या उगलवाने की कोशिश कर रही थी और झूठ बोलने से मना किया तो उन्हें मारापीटा गया. जबरजस्ती उनसे दस्तावेज पर साइन करवाया गया ,उनको टॉर्चर करने से कान के परदे फट गए मैं मोदी जी से फिर पूछना चाहूंगा की ये सब क्या चल रहा है ?

अभी तक कुछ नहीं मिले सबूत –

शाराब घोटाले मामले में सीबीआई की इतनी रेड हो चुकी हैं ,लेकिन कुछ नहीं मिला है। फिर आरोप लगाया गया कि गोवा के चुनाव में 100 करोड़ रुपये खर्च हुए.
और उन्होंने कहा की अंत में मैं मोदी जी को कहना चाहता हूं कि अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *