माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद के हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है।
सीएम योगी ने एक सर्वाजनिक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बहुत मजबूत है, साल 2017 के कानून व्यवस्था और वर्तमान के कानून व्यवस्था का तुलना भी किया।
सीएम योगी ने कहा ,”यूपी में निवेश की एक …. जिम्मेदारी हमारी ”-
दोनों भाइयो के हत्या के बाद सीएम योगी पहली बार एक कार्यक्रम में नजर आये और राज्य के माफियो को सख्त चेतावनी देते नजर आये ,उन्होंने कहा ,” “यूपी में निवेश करने वालों के एक-एक पूंजी की सुरक्षा की जायेगी. यूपी में एक कालखंड ऐसा भी आया जब यूपी के पहचान को खत्म कर दिया गया. यूपी के प्रगति किसी से छिपी नहीं है. कानपुर कभी कपडा उघोग का केन्द्र था. फिर से यूपी की पहचान वापस आ रही है. अब यूपी में बेहतरीन कनेक्टिविटी है.”
यूपी में कानून का राज ,बोले मुख्यमंत्री योगी –
प्रयागराज में पुलिस कस्टडी के दौरान हुई माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ,जिससे यूपी में पक्ष – विपक्ष कानून व्यवस्था पर कई सवाल उठ रहे है। इस सारे सवालों को नजरअंदाज कर यूपी पुलिस अपना काम कर रही है। वही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान बोल कि ,” “2017 से पहले यूपी की कानून व्यवस्था बदतर थी. अब माफिया किसी को डरा नहीं सकता है. अब यूपी के किसी जनपद में दंगा नहीं होता है. हमारी सरकार ने यूपी को दंगामुव्त किया. यूपी में अब कानून का राज है. अब माफिया किसी को धमका नहीं सकता है. छह साल में कोई कर्फ्यू नहीं लगा है. यूपी में अब कानून का राज है. पहले यूपी में रोजाना दंगा होता था.”