भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) और उसके अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का दूसरी बार धरना प्रदर्शन जंतर-मंतर पर जारी है. जिसमे विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया जैसे बड़े पहलवान शामिल हैं।
पहलवान जब पिछली बार धरना प्रदर्शन कर रहे थे तो साफ कर दिये थे कि वे इस मुद्दे को पॉलिटिक्स का मुद्दा नहीं बनाना चाहते ,लेकिन इस बार उनका कहना है कि समर्थन में आए सभी का स्वागत है. चाहे वो कोई पॉलिटिकल पार्टी हो या कोई भी हो।
पहलवानों ने लगाए खेल मंत्रालय पर आरोप –
जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रही पहलवान विनेश फोगाट ने खेल मंत्रालय पर बड़ा आरोप लगाया है ,उन्होंने कहा कि खेल मंत्रालय ने बहुत बड़ी राजनीती खेली है ,जांच कमेटी सिर्फ नाम की उसका कमान तो बृजभूषण संभाल रहा है। मंत्रालय ने जो कुछ हमसे बोला हमने सब किया. मैं नाम नहीं लूंगी लेकिन हमने जिस पर हमने विश्वास किया वही हमारे साथ खेला.
वहीं साक्षी मलिक ने कहा कि, “मुझे अपने बचाव के लिए सेक्सुअल हैरेसमेंट कमेटी का हिस्सा बनाया गया. मैं न तो कभी इसका हिस्सा थी न ही मुझे बताकर इसका हिस्सा बनाया गया, न कभी कोई पेपर साइन कराए. उस वक्त हमें भरोसा था कि कमेटी न्याय करेगी लेकिन कुछ नहीं हुआ. तीन दिन पहले कंप्लेन दी है अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई.”
जब तक न्याय नहीं मिलेगा ,करते रहेंगे धरना प्रदर्शन –
पहलवानो ने कहा है कि जब तक उन्हें भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) और उसके अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ न्याय नहीं मिलता तब वो धरना प्रदर्शन करते रहेंगे ,वो यहाँ से कही नहीं जायेंगे। हमें तभी भी भरोसा था और अभी भी भरोसा है की न्याय जरूर मिलेगा। नहीं पता कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को बचाने के लिए कौन -कौन साथ दे रहे है।