तोशखाना केस में इमरान खान की लाहौर से इस्लामाबाद जा रही गाड़ी का एक्सीडेंट

तोशखाना मामले की सुनवाई के लिए लाहौर से इस्लामाबाद जा रहे पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया।

Accident of Imran Khan’s vehicle going from Lahore to Islamabad in Toshakhana case

जानकारी के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब इमरान खान तोशखाना मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद जा रहे थे और काफिले की दो गाड़िया आपसे में टकरा गई , इस हादसे में एक गाड़ी पूरी तरह से पलट गई, एक्सीडेंट में तीन लोग घायल होने की खबर आ रही है ,इमरान खान बिल्कुल सुरक्षित है।

 

इस्लामाबाद रवाना होने से पहले इमरान का ट्वीट –

 

इस्लामाबाद तोशखाना केस में सुनवाई के लिए जाने सेपहले इमरान खान ने ट्वीट करके कहा ,”यह तस्वीर जीवन भर मेरे साथ रहेगी ,आंशु गैस के गोलों की परवाह किये बिना ,नाचते और सिर पर पानी डालते हुए जोश के साथ आजादी की मांग हो रही है ,माशाअल्लाह ,आखिरकार एक राष्ट्र जाग रहा है और आजादी की मांग कर रहा है। ”

तोशखाना केस में पहले हाई कोर्ट से मिली थी राहत –

 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान को आज (18 मार्च ) को इस्लामाबाद कोर्ट में तोशखाना केस में पेश होना है ,जिसके लिए वो अपने समर्थको के साथ रवाना हो गए थे लेकिन उनके काफिले की गाड़ियों की आपस में टक्कर के वजह से एक्सीडेंट हो गया है ,इससे पहले इमरान खान को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी थी ,17 मार्च को हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगा दिया था।

इमरान खान के गिरफ्तारी को लेकर चल रहे हंगामे को लेकर लाहौर हाई कोर्ट ने इमरान और उनके समर्थकों को खूब खरी खरी सुनाई ,कोर्ट ने कहा ,इमरान के उदंड समर्थकों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़पों ने पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान की छवि को ख़राब किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *