रामनवमी पर देशभर में तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला है। महाराष्ट्र ,गुजरात ,यूपी ,बिहार ,पश्चिम बंगाल ,हरियाणा और तेलंगाना में लगभग 12 जगह पर हिंसा फ़ैलाने की कोशिश की गई ,लेकिन सबसे ज्यादा जहां हिंसा नजर आई वो संभाजीनगर ,वडोदरा ,हावड़ा ,सोनीपत ,सासाराम और बिहार है। हालांकि पुलिस का दावा है कि अब हर जगह शांतिपूर्ण हालात हो गए है। लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभी भी पुलिस बल तैनात किया गया है ,हिंसा फ़ैलाने वाले आरोपियों की पहचान सीसीटीवी के आधार पर किया जा रहा है ,उसके बाद उनकी गिरफ्तारी की जा रही। है। अभी भी कई इलाके में इंटरनेट सेवा बंद है ,कई जगहों पर धारा 144 को लागू किया गया है।
नालंदा में दो समुदायों में झड़प –
नालंदा के बिहार शरीफ में शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों में हिंसक झड़प हो गई , घरों और दुकानों में तोड़-फोड़ किया गया है जिसमे गोलियां भी चलाई गई , जिससे पांच लोग जख्मी हो गए थे । एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि नालंदा के बिहार शरीफ इलाके में धारा 144 लागु कर दिया गया है , पुलिस इलाके में पेट्रोलियम कर रही है अलर्ट है। 20 से अधिक लोगों को हिंसा फ़ैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। झड़प में तीन लोगों को गोली लगी जबकि 5 लोग जख्मी है।
सासाराम में तनाव को देखकर धारा 144 लागू –
सासाराम के एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि रामनवमी के शोभायात्रा के दौरान कई इलाकों में आक्रोशित भीड़ ने कई दुकानों पर तोड़ फोड़ किये कई वाहनों में आग लगा दिए ,पत्थरबाजी किये जिसमे पुलिसकर्मियों के साथ – साथ कई लोगो को चोटे आई ,जिसके बाद सासाराम का गोल बाजार ,कादिरगंज ,मुबारकगंज ,चौखंडी और नवरत्न बाजार बिल्कुल बंद कर दिया गया और कई इलाके में धारा 144 लागू किया गया है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 2 अप्रैल को बिहार दौरे पर जाने वाले है ,सासाराम में भी एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले है । उससे पहले ही इतनी पत्थरबाजी ,आगजनी , तोड़फोड़ के बाद इलाके में भारी तनाव का माहौल बना हुआ है।