विकास दूबे के बाद असद अहमद को किया ढेर… जानिए 150 एनकाउंटर करने वाले कौन हैं एडीजी अमिताभ यश

एडीजी अमिताभ यश

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम का आज यूपी के स्पेशल टास्क फोर्स ने झांसी ने एनकाउंटर कर दिया है। स्पेशल टास्क फोर्स की टीम में डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में ऑपरेशन को अंजाम दिया। एडीजी अमिताभ यश ने जानकारी दी है कि दोनो आरोपियों को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, मगर उन्‍होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए।

बता दें कि अमिताभ यश 150 से ज्‍यादा बदमाशों को ढेर किया है। यूपी से मुख्‍तार और अतीक गैंग के तमाम शार्ट शूटरों को ढेर किया है। उन्‍होंने प्रदेश के पेपर लीक गैंग से लेकर डार्क वेब से नशीली दवाओं की तस्‍करी करने वाले गैंग पर शिकंजा कसा।

कौन हैं एडीजी अमिताभ यश

एडीजी अमिताभ यश

एडीजी अमिताभ यश बिहार के भोजपुर से है। अमिताभ यश के पिता राम यश सिंह भी आईपीएस थे। दिल्‍ली के सेंट स्‍टीफेंस कॉलेज से पूरी करने के बाद अमिताभ UPSC की परीक्षा पास की और IPS बने।अमिताभ यश का पहला जिला कप्‍तान संतकबीरनगर रहा। यहां पर वे 11 महीने सेवाएं देने के बाद वह बाराबंकी महाराजगंज, हरदोई, जालौन, सहारनपुर, सीतापुर, बुलंदशहर, नोएडा और कानपुर में बतौर SP और SSP तैनात रहे।

2007 में मायावती सरकार में स्पेशल टास्क फोर्स एसएसपी बने। इस दौरान अमिताभ यश बुंदेलखंड के जंगलों में डकैत ददुआ के खिलाफ अभियान छेड़ा था और उसे मार गिराया। इसके अलावा उनकी टीम ने डकैत ठोकिया को भी मार गिराया। चित्रकूट के जंगलों को डकैतों से मुक्‍त कराने का श्रेय भी अमिताभ यश को जाता है। मई 2017 में योगी सरकार में वह स्पेशल टास्क फोर्स के आईजी बने। इसके बाद जनवरी 2021 में वह एसटीएफ के एडीजी बन गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *