अमेरिका ने कहा, अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्‍न हिस्‍सा

अमेरिका 

अमेरिका ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के हरकतों की निंदा की. साथ ही चाइना द्वारा विवादित क्षेत्र में सैन्य गतिविधियों को तेज करने, गांव बसाने, चीनी भाषा में जगहों का नाम रखने को गलत बताया है  | एक असाधारण घटनाक्रम के तहत अमेरिका ने वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन की आक्रामकता की निंदा की है और साथ ही भारत का समर्थन भी किया है। गुरुवार को अमेरिकी सीनेट की तरफ से एक प्रस्‍ताव लाया गया है। इस प्रस्‍ताव में अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्‍न अंग करार दिया गया है। इस प्रस्‍ताव में भारत की, ‘संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता’ का समर्थन किया गया है। साथ ही चीन की निंदा भी की गई है। यह पहला मौका है जब सीनेट की तरफ से इस तरह का कोई प्रस्‍ताव लाकर भारत का साथ देने का वादा किया गया है  |

Cultural Roots of Arunachal Pradesh - MyGov Blogs

हम इंडो-पैसेफिक क्षेत्र में शांति चाहते हैं: अमेरिका   

उन्होंने मंगलवार को कहा कि ये बिल अरुणाचल प्रदेश को साफ़ तौर पर भारत के हिस्से के रूप में मान्यता देता है. चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मौजूदा स्थिति को बदलने का प्रयास कर रहा है, जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. अमेरिका इस बात की निंदा करता है. हम इंडो-पैसेफिक क्षेत्र में शांति बनाने के पक्षधर है. यह वजह है कि हम लगातार भारत और क्वाड देशों के साथ अपनी साझेदारी बढ़ा रहे हैं |

हाल ही में भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा के करीब हिंसक झड़प देखने को मिला था. इस घटना के बाद अमेरिका द्वारा मैकमोहन रेखा को चीन और भारत के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के रूप में एक बार फिर मान्यता दी गई है.यह प्रस्ताव पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) के इस दावे को भी खारिज करता है कि अरुणाचल प्रदेश पीआरसी का क्षेत्र है.

China maintaining around 60,000 troops opposite Ladakh, Indian preparedness also at high level - The Economic Times

प्रस्ताव में अमेरिका ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के हरकतों की निंदा की. साथ ही चाइना द्वारा विवादित क्षेत्र में सैन्य गतिविधियों को तेज करने, गांव बसाने, चीनी भाषा में जगहों का नाम रखने को गलत बताया है |

अरुणाचल प्रदेश भारत का हिस्सा: अमेरिका 

बिल हैगर्टी ने कहा है कि यह प्रस्ताव स्पष्ट करता है कि अमेरिका अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न हिस्सा मानता है, न कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का… और क्षेत्र में समान विचारधारा वाले अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ-साथ वहां समर्थन और सहायता को गहरा करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता को दोहराता है.

 

ज्यादा जानकारी के लिए ये वीडियो देखें 

 

https://youtu.be/ROpFXzMj0Zs

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *