अमृतपाल सरेंडर कर सकता है ,पुलिस के सामने रखी ये शर्त

 

खालिस्तानी समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे ‘ संदतन का प्रमुख अमृतपाल सिंह के पंजाब के होशियारपुर होने की संभावना है ,सूत्रों के जानकारी के मुताबिक  अमृतपाल सरेंडर कर सकता है ,वो स्वर्ण मंदिर में मीडिया के सामने पहले पुरे मामले का बयान देगा और फिर पंजाब पुलिस को खुद को सरेंडर करना चाहता है।

अमृतपाल सरेंडर करने के लिए तीन शर्त रखी है –

  • पहली शर्त ये रखा की उसकी गिरफ्तारी को आत्मसमर्पण दिखाया जाये।
  • दूसरी उसने ये शर्त रखी की उसे कही और जेल में ना लेजाया जाये ,पंजाब के जेल में ही रखा जाये।
  • तीसरी और आखिरी शर्त उसकी ये है की उसके साथ बदसलूकी न की जाये ,बुरा व्यवहार ना हो।

स्वर्ण मंदिर परिसर की बढ़ाई गई सुरक्षा –

सूत्रों के जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सरेंडर कर सकता है , स्वर्ण मंदिर में मीडिया के मौजूदगी में पब्लिक के बीच में अमृतपाल सरेंडर करने का मन बनाया है ,यह खबर मिलने के बाद स्वर्ण मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है , पंजाब पुलिस के साथ -साथ जांच एजेंसिया भी है हाईअलर्ट पर है।


पुलिस और जांच एजेंसियों दे रहा चकमा –

पंजाब पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए होशियारपुर में घर – घर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी थी ।

पुलिस को जानकारी मिलने मरनीयां गावं में अमृतपाल के होने की पुलिस को जानकारी मिलने मंगलवार (28 मार्च ) को रात भर सर्च किया और उसकी काउंटर इंटेलिजेंस ब्रांच ने फगवाड़ा तक उसकी गाड़ी का पीछा किया ,। वो पुलिस को चकमा देकर गाड़ी को चालू हालत में छोड़कर फरार हो गया ,लेकिन गाड़ी छोड़कर कौन भागा ये कोई देख नहीं पाया उसके बाद पुलिस ने पुरे इलाके की घेरा बंदी कर दिया और घर -घर जाकर सर्च कर रही है ।

पुलिस ने दो व्यक्ति को हिरासत में ले लिया था जो अमृतपाल सिंह के गाड़ी के पीछे पीछे चल रहे थे ,उन्होंने ही कन्फर्म किया की गाड़ी छोड़कर जो व्यक्ति भागे है उसमे एक अमृतपाल सिंह और दूसरा उसका साथी पप्पलप्रीत था। उन लोगों के साथ एक और व्यक्ति भागा जिसकी बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *