साबरमती जेल से यूपी पुलिस के साथ निकला अतीक ,सता रहा मौत का डर ,माफिया का सामने आया बयान

माफिया अतीक अहमद साबरमती जेल से सड़क के रास्ते प्रयागराज लाया जा रहा , लेकिन माफिया को मौत का डर सता रहा है। पुलिस भी कड़ी सुरक्षा के साथ एहतिया तबरतते हुए उसको ले जा रही।

जेल से बाहर आने के बाद आया अतीक का बयान –

माफिया अतीक अहमद साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा। माफिया से नेता बने अतीक अहमद को साबरमती जेल से बाहर निकालकर बैन में बैठा कर रवाना कर दिया गया है ,प्रयागराज सड़क के रास्ते से ले आया जाएगा ,जिसमें 24 घंटे के समय लगने के अनुमान है। जेल से बाहर निकलते समय अतीक के चेहरे पर डर साफ दिखाई दे रहा था और उसने जेल से निकलकर बयान भी दिया उसने कहा ,” कोर्ट के कंधे पर रखकर मुझे मरना चाह रहे है।

पुलिस काफिले में क्या है खास –

  • यूपी पुलिस के काफिले में 6 गाड़िया शामिल है .इनमें कुल 50 पुलिसकर्मी बैठे है।
  • काफिले में 2 वज्र वाहन शामिल है , वज्र वाहन में तैनात पुलिसकर्मियों के पास मोबाइल फ़ोन नहीं रहेगा। सिर्फ पांच अधिकारियों के पास है मोबाइल फोन।
  • काफिले में खाने पिने का पूरा इंतज़ाम किया गया है , रास्ते में कही नहीं रुकेगा काफिला।

यूपी कोर्ट के आदेश के अनुसार अपहरण के एक मामले में 28 मार्च को फैसला सुनाया जायेगा अतीक अहमद समेत इस मामले के सभी आरोपियों को 28 मार्च को अदालत में पेश करने का निर्देश मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *