उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक को कोर्ट में पेश करने के लिए साबरमती जेल से 27 मार्च को 5 बजे शाम को पुलिस के काफिले के साथ अतीक को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुआ और 24 घंटे बाद वो अब प्रयागराज नैनी जेल में पहुंच गया है। 6 गाड़ियों के काफिले से यूपी प्रयागराज लाया गया ,जिसमे 2 बज्र वाहन भी है , अतीक को बज्र वाहन से ही लाया गया है। जो पुलिस की टीम अतीक को साथ लेकर आई है उसमे 45 पुलिसकर्मी शामिल है। कल कोर्ट में पेशी होगी ।
100 से ऊपर मुकदमे दर्ज है अतीक अहमद पर, अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण कांड में एमपी – एमएलए कोर्ट 28 मार्च को फैसला सुनाएगा।
अतीक अहमद का भाई अशरफ भी बरेली जेल से प्रयागराज आ रहा है उसकी भी कल कोर्ट में उमेश पाल अपहरण कांड में पेशी है।
उमेश पाल की इसी साल फरवरी में हत्या कर दी गई थी ,अब उमेशपाल के परिवार वालों को इंसाफ का इंतज़ार है।
28 मार्च को दोपहर 12 बजे का समय दिया गया है आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जायेगा अतीक ,अशरफ और फरहान तीनों उमेशपाल अपहरण केस के दोषी है। कल कोर्ट इस मामले में फैसला सुनाएगा। कोर्ट में केस से सम्बंधित लोग ही अंदर जा पाएंगे।
अतीक के परिवार वाले कल से डरे हुए थे की अतीक अहमद का कही रास्ते में एनकाउंटर न कर दिया जाये।