अतीक-अशरफ के हत्यारों की थोड़ी देर में कोर्ट में पेशी, STF ने पूछताछ के लिए तैयार किये प्रश्न

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्यारो को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी. उन्हें कोर्ट ले जाने कड़े सुरक्षा का इंतज़ाम किया गया है ,SIT तीनों शूटरों को प्रतापगढ़ जेल से प्रयागराज लाया गया है. SIT तीनों शूटरों से पूछताछ करेगी जिसके लिए वो लगभग 100 सवालों का लिस्ट तैयार की है

कोर्ट में आरोपियों पर हो सकता है हमला –

गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अशरफ के तीनों हत्यारों सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य की कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उनकी रिमांड की मांग करेगी. जिसके लिए कोर्ट परिसर में पुलिस बलों की भारी मात्रा में तैनात करके सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए है। इनपुट मिला है कि अपराधियों पर कोर्ट में हमला हो सकता है ,जिससे पुलिस किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती है ,इसके लिए सीजेएम कोर्ट को छावनी में तब्दील करते हुए कोर्ट परिसर में तीन लेयर से सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. शुरुआती दो लेयर में यूपी पुलिस है और उसके अंदर आरएएफ की तैनाती की गई है.

 

अतीक अशरफ की मीडिया के सामने हुई हत्या –

15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या गोलियों से भूनकर कर दी गई थी। उमेशपाल हत्या कांड के मामले में दोनों भाई पुलिस कस्टडी में थे। रूटीन चेकअप के लिए उन्हें 15 अप्रैल की रात प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल लाया गया था। मीडिया से दोनों भाई बातचीत करना जैसे ही शुरू किये उनपर ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात होने लगी ,इस दौरान करीब 18 राउंड गोलियां चलीं, जिनमें से 8 गोली अतीक अहमद को लगीं. अतीक और अशरफ जमीन पर गिर गए। ये सारी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। मौके पर ही पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया था। आज ( 19 अप्रैल )  पूछताछ के लिए अतीक-अशरफ के हत्यारों की कोर्ट में पेशी। SIT तीनों शूटरों को कोर्ट में पेश कर सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य की रिमांड की मांग करेगी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *