अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। यूपी पुलिस के साथ अतीक की एंट्री उत्तर प्रदेश में हो गई है और इसके बाद यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान आया है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक क्या बोले ?
यूपी में अतीक अहमद आज ( 27 मार्च ) सुबह दाखिल हो गया , जबतक वो यूपी में नहीं दाखिल हुआ था तब तक राजनीतिक बयानबाजी तेज हो रही थी ,कुछ लोग एनकाउंटर की बात कर रहे थे तो कोई गाड़ी पलटने की बात कर रहा था ,कई जगहों पर लोग तरह -तरह की अटकलें लगा रहे थे , वही माफिया अतीक को भी एनकाउंटर का डर सता रहा था ,लेकिन अब अतीक यूपी में आ गया है तो यूपी के डिप्टी सीएम में भी अपना बयान दिया है।
मीडिया से बाचचीत में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि ,” पुलिस सुरक्षा में गुजरात से प्रयागराज लाये जा रहे अतीक अहमद के साथ किसी तरह की अनहोनी होने की सम्भावना नहीं है हम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे है ,दोनों केसों में अदालत के आदेश के बाद ही ये एक्शन हो रहा है ,न्यायपालिका के सामने हम अतीक को पेश करेंगे और अदालत के सामने हम लोग पूरी ताकत के साथ अपना पक्ष रखेंगे , न्यायलय के आदेश का पूरा पालन होगा। ”
अतीक के परिवार वालो को है एनकाउंटर का डर –
बता दे कि 28 मार्च को अतीक को प्रयागराज के एक कोर्ट में उमेशपाल किडनैपिंग केस में पेश होना है ,इसके लिए अतीक को गुजरात से प्रयागराज सड़क के रास्ते से लाया जा रहा है , अतीक के घर वाले इससे घबराये हुए हुए है की अतीक का यूपी पुलिस कही एनकाउंटर ना कर दे ,इसके लिए जिस पुलिस काफिले के साथ अतीक प्रयागराज लाया जा रहा ,उसके पीछे अतीक की बहन भी गाड़ी से चल रही है। उसका कहना है कि उसके भाई का एनकाउंटर होने का डर है। बता दे कि उमेश पाल अपहरण केस में अतीक का भाई पूर्व सांसद अशरफ भी दोषी है उसे भी बरेली से प्रयागराज लाया जा रहा है।