ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टेस्ट सीरीज से बाहर :- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 मैचों के टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर के मैदान में होगा इससे ठीक पहले आस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने आज 7 फरवरी को सुबह ही अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने का एलान कर दिया।
4 मैचों के टेस्ट सीरीज का आगज 9 फरवरी से नागपुर के मैदान में होगा ,नागपुर के टेस्ट शुरूहोने से पहले ही आस्ट्रेलिया टीम को एक बड़ा झटका लगा है ,आस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान ने इंटेरनेशनल मैचों से अलविदा करने की एलन कर दी है बता दे की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने साल 2022 में वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहा था.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टेस्ट सीरीज से बाहर आरोन फिंच की अगुवानी में ऑस्ट्रेलिया ने कई ख़िताब अपने नाम किया है ,आरोन फिंच के ही कप्तानी में आस्ट्रेलिया टीम ने 2021 में टी – 20 वर्ल्ड कप को हासिल किया ,साल 2014 फिंच के अहम योगदान से ऑस्ट्रेलिया टीम ने वनडे वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। कंगारू टीम के पूर्व कप्तान फिच ने अपने 12 साल के लम्बे अंतराल में सिर्फ 5 टेस्ट मैच ही खेले है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 मैचों के टेस्ट सीरीज
अपने संन्यास को लेकर फिंच ने एक बयान जारी किया है फिंच ने कहा है कि ,”मुझे अहसास है की मैं अब 2024 का टी -20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाउँगा ,ऐसे में ये रिटायरमेंट लेने का सही समय है जिससे टीम अपनी आगे की रणनीति पर काम कर सके , मैं अपने परिवार ,पत्नी ,टीम, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ ,
जिन्होंने पुरे करियर के दौरान स्पोर्ट किया ,उन फैन को भी दिल से शुक्रिया जिन्होंने लगातार अपना स्पोर्ट रखा ,2021 में टी -20 वर्ल्ड कप जितना और 2014 में वनडे वर्ल्ड कप जितना मेरे करियर की सबसे खास यादें रहने वाली है , इन 12 सालो में अपने देश के लिए खेलना ,कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों का सामना करना ,ये वो सम्मान है जो हर कोई चाहता है। ”
फिंच से पहले उम्मीद की जा रही थी की वो अंतराष्ट्रीय मैचों से अलविदा कह सकते है वनडे मैच से तो पिछले साल ही अलविदा कह दिया था और आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था। फिंच ने आखिरी टी – 20 मैच ऑस्ट्रेलिया में ही आयरलैंड पर 42 रन से जीत में उन्होंने 63 रन बनाये थे।
फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टेस्ट में 278 रन बनाया है। 146 वनडे मैचों में 5406 रन बनाये और 103 टी20 खेलकर 3120 रन बनाये ,जिसमें दो शतक और 19 अर्ध शतक शामिल है, साल 2021 जनवरी में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से उन्होंने सभी प्रारूपों में 8804 रन बनाया है जिसमे 2 टी20 और 17 वनडे मैच शामिल है ,टी20 माचो में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले खिलाडी का भी रिकॉर्ड उनके नाम है।
आस्ट्रेलियाइ टीम को पहली बार अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले आरोन फिंच की इंटेरनेशनल पारी मैचों की बात की जाये तो उन्होंने 146 वनडे मैचों में 38.89 की औसत से कुल 5406 रन बनाये है।
आस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए 12 साल खेला है बेहतर प्रदर्शन भी रहा है ,वो ऐसे खिलाडी है की जिन्होंने टी20 मैचों में सर्वाधिक रन बनाये है,लेकिन 12 साल के इतने लम्बे अंतराल में फिंच ने सिर्फ 5 टेस्ट मैच ही खेले है , उन 5 टेस्ट मैचों कुछ कमल नहीं दिखा पाए फिंच ने टेस्ट 10 परियो में 27 . 08 के औसत से सिर्फ 278 रन ही बनाये जिसमे 2 अर्धसतक दर्ज है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टेस्ट सीरीज से बाहर फिंच ने 2018 में जिम्बॉम्बे के फिलाफ 76 बॉल पर 172 रन बनाकर शानदार कृतमान अपने नाम कर लिया था फिंच इससे पहले वनडे मैचों से संन्यास लेने के लिए पिछले सितम्बर में एलन किया था, लेकिन अब अरोना फिंच ने इंटेरनेशनल मैचों से भी संन्यास की एलान कर दिया है ,भारत के साथ बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी खेलने से पहले आस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
Related Posts:-