पंजाब द वारिस का प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को भागने में मदद करने वाला और उसका करीबी पप्पलप्रीत सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही 18 मार्च से फरार चल रहे अमृतपाल सिंह की तलाश अभी पंजाब पुलिस कर रही है।
बड़े ऑपरेशन के तहत पप्पलप्रीत गिरफ्तार –
जानकारी के मुताबिक खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का राइट हैंड कहे जाने वाले पप्पलप्रीत को पंजाब पुलिस ने स्पेशल सेल की मदद से एक बड़ा ऑपरेशन चलाया जिसके तहत पप्पलप्रीत को गिरफ्तार किया गया. पंजाब पुलिस को अब ये उम्मीद है कि अमृतपाल की भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब पुलिस ने बताया है कि अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत दोनों साथ ही थे लेकिन पंजाब के होशियारपुर से दोनों के रास्ते अलग हो गए और होशियारपुर से पप्पलप्रीत को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
चप्पे -चप्पे पर है पंजाब पुलिस की नजर –
अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस अलर्ट मोड़ पर है ,मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमृतपाल पाकिस्तान भागने की फ़िराक में है , और पप्पलप्रीत का आईएसआई से डायरेक्ट सम्पर्क है। पाकिस्तान सिमा से सटे पंजाब के गाँवो की चापे – चापे की पुलिस तलाश कर रही है। भगोड़े अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस के सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियो की 14 अप्रैल तक छुट्टियों को निरस्त कर दिया गया है।